Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सोनीपत कांग्रेस में गुटबाजी जारी, बैनर से जिलाध्यक्षों के फोटो गायब

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    सोनीपत कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद भी गुटबाजी जारी है। पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री के बैनर से जिलाध्यक्षों के फोटो गायब थे। कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। विधायक इंदुराज नरवाल ने इसे जल्दबाजी में हुई चूक बताया है लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस में ऐसे विवाद क्यों होते हैं।

    Hero Image
    राहत सामग्री के वाहनों पर लगे पोस्टर में जिला अध्यक्षों के नाम व फोटो नहीं थे। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद राहुल गांधी ने दिल्ली में हुए संगठन सृजन कार्यक्रम में आदेश दिए कि अब गुटबाजी किसी स्तर पर भी नहीं होनी चाहिए।

    सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दिया गया था कि वे किसी भी तरह से गुटबाजी में न पड़े, अन्यथा पार्टी स्तर पर कार्रवाई होगी। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के महीनेभर के भीतर ही गुटबाजी सामने आने लगी है।

    बुधवार को ईशापुर खेड़ी टोल से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे जिन वाहनों को रवाना किया, उन पर लगे पोस्टरों व बैनरों में जिला अध्यक्षों के नाम व फोटो नहीं थे। इससे पार्टी के काफी कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर भीतरखाने जमकर चर्चा हो रही है कि क्या कांग्रेस में गुटबाजी खत्म नहीं हुई। बैनरों पर केवल चुनिंदा नेताओं की तस्वीरें लगाई गईं, जबकि जिला स्तर पर संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्षों को नजरअंदाज कर दिया गया।

    कार्यक्रम के आयोजक बरोदा के विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि यह सब जल्दबाजी में हुआ है, इसमें किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं में यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर क्यों बार-बार संगठनात्मक एकता की बात करने वाली कांग्रेस में ऐसे विवाद खड़े हो जाते हैं।