Sonipat: जातिसूचक अभद्रता, जान से मारने की धमकी, कार चढ़ाकर हत्या का प्रयास.. सरपंच और उनके ससुर को सता रहा डर
सोनीपत में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां सरपंच प्रियंका और उनके ससुर पर कार चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया गया है। जानकारी के मुताबिक अवैध खनन करने की शिकायत से गांव के प्रभावशाली लोग नाराज थे जिसे लेकर ये घटना घटी है। खनन विभाग की सर्वे टीम के सामने जान से मारने की धमकी दी गई है।

सोनीपत, जागरण संवाददाता। सोनीपत में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां सरपंच प्रियंका और उनके ससुर पर कार चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अवैध खनन करने की शिकायत से गांव के प्रभावशाली लोग नाराज थे, जिसे लेकर ये घटना घटी है। खनन विभाग की सर्वे टीम के सामने जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही जातिसूचक अभद्रता करके सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव में ही सरपंच और उनके ससुर पर स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश की गई है। आरोपितों ने बोला कि छोड़ेंगे नहीं। इस मामले को लेकर थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है। कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।