Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: गोली मारकर दुकान से लूट के विरोध में बहालगढ़ मार्केट बंद, दुकानदारों का प्रदर्शन

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 11:43 AM (IST)

    बहालगढ़ के रहने वाले राजेश ने परचून के सामान की दुकान खोल रखी है। शनिवार रात वह दुकान पर थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनसे नकदी छीनने का प्रयास किया। उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने गोली मार दी। गोली उनके कंधे में जाकर लगी। वह घायल हो गए। बदमाश उनकी दुकान से रुपये और भागते हुए डीवीआर लूट ले गए।

    Hero Image
    Sonipat News: गोली मारकर दुकान से लूट के विरोध में बहालगढ़ मार्केट बंद, दुकानदारों का प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। बहालगढ़ गांव में बाइक सवार बदमाश द्वारा दुकानदार को गोली मार कर नकदी लूट के विरोध में मार्केट बंद कर दुकानदार सड़क पर उतर आए। घटना के विरोध में दुकानदारों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। जिसके चलते रोड पर जाम लग गया। दुकानदार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश

    बहालगढ़ के रहने वाले राजेश ने परचून के सामान की दुकान खोल रखी है। शनिवार रात वह दुकान पर थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनसे नकदी छीनने का प्रयास किया।

    उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने गोली मार दी। गोली उनके कंधे में जाकर लगी। वह घायल हो गए। बदमाश उनकी दुकान से रुपये और भागते हुए डीवीआर लूट ले गए।

    घायल को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नकदी लूट के बारे में दुकानदार के बयान दर्ज करने पर पता लग सकेगा।

    Also Read-