प्रोफेसर अली खान के कई ठिकानों की ली तलाशी, मोबाइल और लैपटॉप जब्त; ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
सोनीपत पुलिस ने सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद (Professor Ali Khan) को दो दिन की रिमांड पर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस आरोपित को यूनिवर्सिटी के साथ ही उनके दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर लेकर पहुंची। यहां पर पुलिस ने तलाशी ली। आरोपित का मोबाइल और लैपटाप भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपित को उनके लखनऊ स्थित घर पर लेकर जाया जाएगा। इसके बाद उसे मंगलवार दो बजे तक कोर्ट में फिर से पेश किया जाना है।
यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं इंटरनेशनल रिलेशन
आरोपित प्रोफेसर की ओर से सोमवार रात को सुनवाई के दौरान तर्क दिया गया कि पोस्ट करने को लेकर उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। वह यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन पढ़ाते हैं, उसी भाव से पोस्ट लिखी गई थी। सांप्रदायिकता को लेकर उनका कोई गलत विचार नहीं है। वह सर्वधर्म में विश्वास करते हैं। उनकी मां खुद हिंदू हैं। हालांकि कोर्ट ने प्रो. अली खान महमूदाबाद को दो दिन के रिमांड पर भेजा है।
पोस्ट लिखकर दी थी डिलीट
पूछताछ में प्रो. अली खान ने पुलिस को बताया कि पोस्ट पर विवाद होने के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी, जिसके चलते पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और कई अन्य डिवाइस कब्जे में लिए हैं।
आरोप है कि प्रोफेसर ने एक्स पर पोस्ट लिखकर बाद में डिलीट कर दिया था, जिसके चलते अब मोबाइल और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद कई चीजें स्पष्ट होंगी। इस दौरान जांच की जाएगी कि वह किस-किस के संपर्क में रहा। यहां मोबाइल और लैपटॉप में कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।
सरकारी अधिवक्ता अनुज मलिक ने बताया कि कोर्ट में आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ साक्ष्य पेश किए थे जिसके बाद दो दिन का रिमांड मिला। साक्ष्यों के आधार पर ही कोर्ट ने जरूरत पड़ने पर रिमांड बढ़ाने पर विचार करने का आश्वासन भी दिया था। आगामी सुनवाई में कोर्ट के सामने और तथ्य रखें जाएंगे।
आरोपित को अशोका यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्थित ठिकानों पर लेकर तलाशी ली गई है। मामले से जुड़े तथ्य जुटाए जा रहे हैं। कोर्ट के सामने सारे तथ्य रखे जाएंगे। फिलहाल पूछताछ जारी है। - कुलदीप, प्रभारी, थाना राई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।