Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: निगम के बाद अब एचएसवीपी एक्शन मोड में, सोनीपत के पॉश इलाके में चला बुलडोजर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    सोनीपत में अतिक्रमण के खिलाफ एचएसवीपी ने बड़ी कार्रवाई की। सेक्टर-14 में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। एचएसवीपी ने पहले नोटिस दिया था लेकिन अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की गई। वहीं आईटीआई चौक के पास झुग्गियां हटाने के मामले में लोगों ने निगम से स्थायी आवास की मांग की।

    Hero Image
    बुलडोजर से हटाया जा रहा अतिक्रमण। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। अतिक्रमण से जूझ रहे शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान ने जोर पकड़ा है। नगर निगम के बाद अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) भी एक्शन मोड में आया है।

    नगर निगम ने जहां मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सामान जब्त किया था। वहीं, एसएसवीपी ने बुधवार को सेक्टर-14 में सरकारी जमीन पर लगी ग्रिल, खोखो और अस्थायी तौर पर किए गए निर्माणों पर बुलडोजर चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से निपटी। एचएसवीपी के अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    सेक्टर-14 मार्केट में अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। आम लोगों ने बार-बार यह मुद्दा उठाया कि दुकानदार सामान बाहर रखकर न केवल ट्रैफिक बाधित करते हैं, बल्कि कई ने तो स्थायी तौर पर निर्माण तक कर लिए थे। किसी ने लोहे की टीन डाल कर कब्जा जमा रखा था तो किसी ने फुटपाथ पर सीढ़ी लगा रखी थी, तो किसी ने ग्रिल लगाकर पार्किंग बना ली थी।

    कई जगह खोखे रख कर दुकान चलाई जा रही थी। आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, सरकारी जमीन पर कब्जे भी हो रहे थे। ऐसे में एचएसवीपी ने टीम गठित कर बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

    नोटिस के बावजूद बाज नहीं आ रहे थे अतिक्रमणकारी 

    हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-14 में अतिक्रमण करने वाले चिह्नित किए थे। इनमें दुकानदार और आम लोग भी शामिल थे। दुकानदारों ने दुकानों के आगे सड़क और फुटपाथ पर निर्माण तक कर रखे थे। किसी ने लोहे की सीढ़ी तो किसी ने ग्रिल लगा रखी थी।

    नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। जिसके चलते एचएसवीपी ने कार्रवाई के लिए पुलिस बल को साथ लेकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।

    इस दौरान सेक्टर में लोगों की भीड़ जुटी रही। दूसरी तरफ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। दुकानदारों का कहना है कि मामले में उन्हें किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया, सीधे कार्रवाई की जा रही है।

    कार्रवाई में दुकानदारों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर फैलाए गए अवैध कब्जों को हटाया गया, जिससे बाजार में सुचारु व्यवस्था बहाल की जा सकें। वहीं दुकानदारों व अन्य लोगों को चेतावनी दी गई है। वहीं विभाग की तरफ से पहले नोटिस दिए गए थे।

    - सिदार्थ, ईओ, एचएसएसवीपी

    अतिक्रमण कर बनाई झुग्गियां हटाने के निर्देश, निगम पहुंचे लोग

    आईटीआई चौक दून स्कूल के पास वर्षों से रह रहे बागड़ी लोहारों की झुग्गियां हटाने की कार्रवाई को लेकर प्रभावित परिवार नगर निगम पहुंचे। निगम आयुक्त से मुलाकात न होने पर उन्होंने संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़ को मांगपत्र सौंपा।

    आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र गौतम ने कहा कि यहां 22–25 परिवार 20-25 वर्षों से रह रहे हैं। जिनके पास आधार, राशन, बीपीएल व अन्य पहचान पत्र सोनीपत पते के बने हुए हैं। बावजूद इसके उन्हें स्थायी आवास, सड़क, नाली, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलीं।

    उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए इन्हें उजाड़ना अन्याय होगा। संयुक्त आयुक्त ने फिलहाल जबरन कार्रवाई न करने और मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। गौतम ने प्रशासन से मांग की कि या तो इनके मकान नियमित किए जाएं या किसी वैकल्पिक स्थान पर स्थायी पुनर्वास दिया जाएं।

    सामान बाहर न निकालें दुकानदार : संजय सिंगला

    जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने कहा कि सोनीपत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। व्यापारियों से अनुरोध किया है कि जरूरत से ज्यादा सामान बाहर ना निकाले और अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ी ना लगवाएं।

    अगर हमारी दुकानों के आगे खाली जगह होगी तो ग्राहक रुककर आसानी से खरीदारी कर सकेंगे और हमारा त्योहार भी अच्छा जाएगा। भीड़ देखकर ग्राहक माल जैसे स्थानों पर जाएगा, जहां उसे पार्किंग की सुविधा मिल जाती है। इसके बाद भी किसी दुकानदार के साथ ज्यादती होती है तो वह अपने मार्केट प्रधान के माध्यम से जिला व्यापार मंडल को सूचना दे, उसका पूरा साथ दिया जाएगा।