दोबारा अतिक्रमण नहीं करूंगा लिखकर देना होगा, सोनीपत में अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों पर सख्ती
Sonipat News गोहाना नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्ती करने की तैयारी कर ली है। अब अतिक्रमण करते पाए जाने वाले दुकानदारों को सामान छुड़ाने से पहले लिखित में देना होगा कि वे दोबारा अतिक्रमण नहीं करेंगे। दोबारा पकड़े जाने पर सामान जब्त होगा और जुर्माना भी लगेगा। परिषद ऐसे दुकानदारों का रिकॉर्ड रखेगी ताकि भविष्य में कार्रवाई की जा सके।

जागरण संवाददाता, गोहाना। नगर परिषद अब अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्ती बढ़ाने जा रही है। अब जो दुकानदार अतिक्रमण करते हुए मिलेंगे और सामान छुड़ाने कार्यालय आएंगे, उनको लिखकर देना होगा कि वे दोबारा अतिक्रमण नहीं करेंगे।
लिखित में स्पष्टीकरण देने के बावजूद दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर उसे सामान वापस नहीं दिया जाएगा और जुर्माना अलग से लिया जाएगा। ऐसे दुकानदारों के पास नगर परिषद के पास अतिक्रमण करने के सबूत भी हो जाएंगे, जिन पर भविष्य में कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।
पकड़े जाने पर कितने रुपये लगता है जुर्माना?
नगर परिषद द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। नगर परिषद के कर्मी दुकानों के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त करके कार्यालय ले जाते हैं। इनमें अधिकतर दुकानदार ऐसे होते हैं जो कार्यालय जाकर जुर्माना देकर सामान वापस ले लेते हैं। जुर्माना 500 रुपये लगाया जाता है।
कुछ दुकानदार सिफारिश लगाकर भी सामान वापस ले जाते हैं। जुर्माने की राशि कम होने के चलते दुकानदार फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर देते हैं। शहर में अधिकतर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखा जाता है। कुछ दुकानदार रेहड़ी व फड़ भी लगवाते हैं।
अलग से तैयार होगा दुकानदारों का रिकॉर्ड
फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा रहने से पैदल आवागमन करने वाले लोगों को यहां चलने की जगह नहीं मिलती है। शहर व गांवों से जो लोग खरीददारी के लिए आते हैं उनको वाहन खड़े करने की जगह भी नहीं मिलती है। इससे शहर में जाम लगता है। अब नगर परिषद अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सख्ती से निपटेगी।
जिस दुकानदार के यहां से सामान जब्त किया जाएगा तब उसे जुर्माना लगाकर वापस करते समय लिखित में भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा। दुकानदार को लिखकर देना होगा कि वह दोबारा दुकान के बाहर सामान नहीं रखेगा। इसके बावजूद वही दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करते हुए पकड़ा गया तो उसका सामान वापस नहीं किया जाएगा और जुर्माना लिया जाएगा। ऐसे दुकानदारों का रिकॉर्ड अलग से तैयार किया जाएगा।
दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते हैं। अब दुकानदारों से लिखित में लिया जाएगा कि वह फिर से अतिक्रमण नहीं करेगा। जो दुकानदार बार-बार अतिक्रमण करते हुए मिलेंगे उनका रिकार्ड तैयार कराया जाएगा। ऐसे दुकानदारों पर भविष्य में सख्त कार्रवाई होगी।
निशा शर्मा, ईओ, नगर परिषद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।