Sonipat News: ऐसी हालत में मिली दुकानदार की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सोनीपत के बड़ौता गांव में एक दुकानदार का शव दुकान के पास मिला। पुलिस के अनुसार मौत छत से गिरने से हुई जबकि परिवार हत्या की आशंका जता रहा है। मृतक राम प्रसाद दुकान पर ही सोते थे। उनके भाई ने शरीर पर चोटों के कारण हत्या का संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत में रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव बड़ौता में बाईपास के निकट गुरुवार सुबह दुकान के पास जमीन पर दुकानदार का शव मिला। रात को दुकानदार दुकान की छत पर सोया था और सुबह उसका शव मिला।
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, दुकानदार की छत से गिरने से मौत हुई है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सदर थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
गांव बड़ौता के ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि उसका बड़ा भाई राम प्रसाद (53) पहले ऑटो चलाता कर परिवार का खर्च चलाता था। 10-12 दिन पहले राम प्रसाद ने गांव के निकट रोहतक-पानीपत हाईवे के निकट कन्फेक्शनरी की दुकान की थी। वह अकसर रात को दुकान पर रुकता था। बुधवार रात को भी दुकान पर रुका था। रात लगभग 12 बजे दुकान बंद करके छत पर सो गया था। सुबह उसका शव दुकान के पास जमीन पर पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। गांवों के लोगों की भीड़ लग गई। ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि उसके भाई के पैर पर चोट लगी थी और हाथ टूटा हुआ था। उसने हत्या की आशंका जताई। सदर थाना से पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं।
प्रथम दृष्टया दुकानदार की छत से गिरने से मौत हुई है। हत्या की कोई बात सामने नहीं आई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई कर दी जाएगी। - लाल सिंह, प्रभारी, सदर थाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।