Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi in Sonipat: किसानों की कर्ज माफी, अग्निवीर योजना और महिलाओं के लिए राहुल गांधी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 22 May 2024 06:54 PM (IST)

    सोनीपत की जनसभा में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है। आज सेना में कोई भर्ती नहीं होना चाहता है। इसका कारण अग्निवीर योजना है। उन्होंने कहा कि 4 जून को हमारी सरकार बनते ही इस योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।

    Hero Image
    सोनीपत की जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी

     लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुटी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को हरियाणा (Hariyana) के दौरे पर थे। हरियाणा के सोनीपत में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने कहा कि देश में अड़ानी की सरकार है, अरबपतियों की सरकार है। हरियाणा के लोगों ने देश को रास्ता दिखाना है। हरियाणा मोहब्बत का क्षेत्र है, यहां नफरत की दुकानें बंद करके लाखों मोहब्बत की दुकान खोलना होगा।

    अग्निवीर योजना के लिए कही ये बात

    सोनीपत की जनसभा में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है। आज सेना में कोई भर्ती नहीं होना चाहता है। इसका कारण अग्निवीर योजना है। उन्होंने कहा कि 4 जून को हमारी सरकार बनते ही इस योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।

    जब भी कर्ज माफी की मांग होगी, कर देंगे- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने युवाओं के लिए कहा कि जितना पैसा इन्होंने अरबपतियों को दिया है, हमारी सरकार बनने पर उतना हम पैसा किसान, गरीब और युवाओं को देंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम किसानों के लिए एक सिस्टम बनाएंगे। जिसमें किसानों की आवाज होगी और जब भी सरकार से कर्ज माफी की मांग की जाएगी हम कर्ज माफ कर देंगे।

    यह एक बार नहीं होगा, जब भी जरूरत होगा माफ कर देंगे। राहुल गांधी किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बीमा का पैसा 30 दिन में किसानों को दिया जाएगा।

    महिलाओं को सलाना एक लाख देने का वादा

    सोनीपत की रैली में राहुल गांधी ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं नौकरी से आकर भी काम करती हैं। बच्चों की देखभाल करती है। हरियाणा की महिलाएं 16 घंटे काम करती हैं। हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को सलाना एक लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही राहुल गांधी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन को दोगुना करने की भी बात कही।