Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: ईआरवी इंचार्ज और ड्राइवर सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    पुलिस आयुक्त एडीजीपी ममता सिंह ने गोहाना पुलिस जोन में सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। नाका प्वाइंट पर ईआरवी तैनात न मिलने पर इंचार्ज और चालक को निलंबित कर दिया गया। कई ईआरवी वाहनों की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली जिस पर नोटिस जारी किए गए। आयुक्त ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

    Hero Image
    पुलिस आयुक्त एडीजीपी ममता सिंह गोहाना में नाके पर पुलिस कर्मियों को दिशानिर्देश देते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना। शनिवार को पुलिस आयुक्त एडीजीपी ममता सिंह सड़क पर उतरीं और गोहाना पुलिस जाेन में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह खामियां मिली, जिस पर उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) के इंचार्ज और चालक को निलंबित कर दिया। कई ईआरवी वाहनों की स्थिति ठीक नहीं मिली, जिस पर नोटिस जारी किए गए।

    पुलिस आयुक्त ममता सिंह औचक निरीक्षण के दौरान मोहाना थाना क्षेत्र के नाका प्वाइंट पर पहुंची। वहां पर ईआरवी तैनात नहीं मिली। इस चूक पर उन्होंने ईआरवी इंचार्ज हवलदार कृष्ण व ईआरवी चालक सिपाही सुधीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

    उन्होंने कई ईआरवी वाहनों की जांच की तो स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। कई वाहनों में सफाई का अभाव था, कुछ में रोशनी के लिए प्रयोग होने वाली टार्च डिस्चार्ज मिलीं जो आपातकालीन स्थिति में बड़ी समस्या बन सकती थी।

    ईआरवी में स्ट्रेचर सही स्थिति में नहीं मिला, जिससे जरूरत के समय घायलों को ले जाने में परेशानी हो सकती थी। इस लापरवाही पर संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी किए गए और सुधार के निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व विभागीय कार्यों में सुधार पर जोर देते हुए लंबित मामलों को तुरंत निपटाने, निष्पक्ष जांच करने, जन शिकायतों के समाधान, थाना की कार्यप्रणाली व रिकार्ड के रखरखाव पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि जघन्य अपराधों में शामिल आरोपितों जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

    उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि ईआरवी की समय-समय पर जांच करें और उनकी संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें। उनके साथ डीसीपी अपराध नरेंद्र कादियान, डीसीपी गोहाना भारती डबास, एसीपी गोहाना ऋषिकांत, एसीपी मुख्यालय अजीत सिंह रहे।