खेलो इंडिया योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर सोनीपत पहुंचे PMO के निदेशक, सुविधाओं का लिया जायजा
प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशक ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने सोनीपत में खेलो इंडिया योजनाओं का मूल्यांकन करने के लिए दौरा किया। उन्होंने प्रताप स्कूल खरखोदा में खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और उनकी खेल संबंधी जरूरतों की जानकारी ली। इसके बाद वे मलिक बैडमिंटन अकादमी और योगेश्वर दत्त की अकादमी भी गए। उनका उद्देश्य खेलो इंडिया योजनाओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन करना है।

संवाद सहयोगी, खरखोदा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के निदेशक एवं आईएएस अधिकारी ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर रविवार को सोनीपत पहुंचे। उन्होंने सुबह प्रताप स्कूल खरखोदा का दौरा करते हुए यहां संचालित किए जा रहे खेल प्रशिक्षण को देखा।
इस दौरान उनके साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीसी लक्षित सोनीपत, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया सहित अन्य कोच मौजूद रहे।
ऋग्वेद ठाकुर ने यहां स्कूल प्रबंधन से बातचीत की और खेलो इंडिया योजनाओं के अंतर्गत खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी तैयारी और खेल संबंधी जरूरतों की जानकारी भी ली। उनका उद्देश्य हरियाणा में खेलो इंडिया योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का मूल्यांकन करना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की संभावनाओं का आकलन करना रहा।
स्कूल परिसर में बने खेलो इंडिया-मान्यता प्राप्त केंद्र के दौरे के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नजदीक से देखा।
अधिकारियों और कोचों से भी उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।इसके बाद उनका कार्यक्रम मलिक बैडमिंटन अकादमी, सोनीपत में आयोजित किया गया है, जहां वे युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।
इसके उपरांत वे पहलवान और ओलंपियन योगेश्वर दत्त की अकादमी का भी दौरा करेंगे। दौरे का मुख्य उद्देश्य खेलों के क्षेत्र में हरियाणा की भूमिका को मजबूत करना और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।