Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमात, परमाणु बम, पांच साल में 5 पीएम... प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

    Updated: Sat, 18 May 2024 05:50 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाना चाहती है लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जब मुकाबला सत्य और असत्य के बीच में हो तो विजय सत्य की ही होती है।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने कांग्रेस और गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- हम घर में घुसकर मारते हैं

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाना चाहती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा कि जब मुकाबला सत्य और असत्य के बीच में हो तो विजय सत्य की ही होती है। 2024 के कुरुक्षेत्र में आज एक ओर देश का विकास है, दूसरी ओर वोट जिहाद है।

    'कांग्रेस बौखला गई है'

    कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है, इसलिए पूरी तरह बौखला रही है। इन्हें वो पुराने दिन याद आ रहे हैं, जब शाही परिवार रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाता था। सारी योजनाएं एक ही परिवार के नाम पर होती थीं। योजनाओं के नाम पर देश का पैसा भ्रष्ट लोगों की तिजोरियों में जाता था, लाखों-करोड़ों रुपये के घोटाले होते थे।

    'नाम बदलने से असलियत नहीं बदलती'

    पीएम मोदी ने कहा कि नाम बदलने से अ​सलियत नहीं बदलती है। ये इंडी गठबंधन वाले, वही भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों की जमात हैं। इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। कीमत है... देश की सुरक्षा, देश की स्थिरता, देश का सम्मान और पांच साल में पांच प्रधानमंत्री।

    कांग्रेस का देश-विरोधी एजेंडा

    कांग्रेस, अब अपने देशविरोधी एजेंडे को छुपा नहीं रही है। ये खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी ने जो कुछ किया, उसे चौपट करेंगे। इनके नेता कह रहे हैं, ये कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 लगाएंगे यानी फिर से आतंकवाद को खुली छूट मिल जाएगी, फिर से कश्मीर में खून-खराबा होगा।

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों सुन लो, अब कश्मीर में केवल हमारा तिरंगा लहराएगा। कांग्रेस वालों लिख लो, ये मोदी है, धारा 370 को वापस लाने के सपने को छोड़ दो। कोशिश करोगे, तो लेने के देने पड़ जाएंगे।

    मोदी के फैसलों से कांग्रेस और इंडी गठबंधन (INDI Alliance) का कलेजा फट रहा है। उनसे पाकिस्तान की ये हालत देखी नहीं जा रही, इसलिए अब कांग्रेस वाले उसकी (पाकिस्तान) तरफ से भारत को धमकी दे रहे हैं।

    कांग्रेस कह रही है, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, भारत को पाकिस्तान से डरना चाहिए। आप बताइये, हमें डरना चाहिए क्या? अरे, ये मोदी का दौर है। हम घर में घुसकर मारते हैं।