PM Awas Yojana: 31 दिसंबर तक पूरा कर लें घर का काम, इसके बाद नहीं मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली और दूसरी किस्त लेने वालों को 31 दिसंबर 2025 तक काम पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर तीसरी किस्त नहीं मिलेगी। गोहाना में 548 लोग योजना के लिए पात्र हैं जिनमें से कई ने अभी तक काम पूरा नहीं किया है। पीएम आवास योजना 2.0 के लिए 1500 आवेदन आए हैं।

जागरण संवाददाता, गोहाना। प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में लाभार्थियों को अपने आवासों का काम 31 दिसंबर, 2025 से पहले पूरा करना होगा। आवास पूरा करके फाइनल रिपोर्ट जमा करानी होगी। काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने योजना के तहत पहली व दूसरी किस्त लेने के बाद काम पूरा नहीं किया।
अधिकारियों ने कर्मचारियों को मौके पर पहुंचकर जांच कराई तो कुछ आवासों पर काम बंद भी मिला। किस्त लेने के बावजूद काम न कराने वाले लोगों को चेतावनी दी गई और समय पर काम पूरा कराने के निर्देश दिए। समय पर काम पूरा न कराने पर तीसरी किस्त नहीं मिलेगी और जांच का भी सामना करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री (पीएम) आवास योजना का पहला चरण वर्ष 2017 में प्रारंभ हुआ था। तब उन गरीब लोगों से आवास बनाने के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनके पास खुद के प्लाट थे। नया मकान बनाने पर योजना के तहत सरकार द्वारा तीन किस्तों में ढाई लाख रुपये दिए जाते हैं।
पहली किस्त के एक लाख रुपये डीपीसी आने पर, दूसरी किस्त के एक लाख रुपये छत आने पर और तीसरी किस्त के 50 हजार रुपये आवास का काम पूरा होने पर मिलते हैं।
योजना के तहत लोगों को मकानों की मरम्मत कराने या विस्तार करने पर भी लाभ दिया जाता है। गोहाना में कुल 906 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए थे। इनमें से 358 अयोग्य मिले। बाकी के 548 पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इनमें आठ लोग ऐसे हैं जो अब तक अपने पूरे दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं।
540 लोगों को योजना का विभिन्न चरणों में लाभ दिया गया है। मुख्यालय ने आदेश दिए कि 31 दिसंबर तक सभी पात्र लोगों के आवासों का काम पूरा कराया जाए। अगर कोई व्यक्ति समय पर काम पूरा नहीं कराएगा, तब इसके बाद लाभ नहीं मिल पाएगा। सरकार जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 पर काम शुरू करने जा रही है, जिसके आनलाइन आवेदन मांगे जा चुके हैं।
पीएम आवास योजना की स्थिति
- कुल पात्र ---548
- पहली किस्त मिली---540
- दूसरी किस्त मिली---490
- तीसरी किस्त मिली--407
पीएम आवास योजना 2.0 में 1,500 आवेदन आए
गोहाना में पीएम आवास योजना 2.0 में लाभ लेने के लिए लगभग 1,500 लोगों ने आवेदन किए हैं। इन लोगों को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जरूरी दस्तावेज नगर परिषद कार्यालय में जमा कराने होंगे।
प्लॉट या मकान की रजिस्ट्री, नया आय प्रमाण पत्र, फोटो, आधारकार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज देने होंगे। अब तक अधिकतर लोगों ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
पीएम आवास योजना के पहले चरण के लाभार्थी जल्द अपने आवासों का काम पूरा कराएं। जो लोग 31 दिसंबर से पहले काम पूरा नहीं कराएंगे उनको आगे किस्तें नहीं मिल पाएंगी। जिन लोगों ने पहली व दूसरी किस्त लेकर काम समय पर पूरा नहीं कराया, उनकी जांच कराई जा रही है।
- सुंदर शर्मा, सचिव, नगर परिषद गोहाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।