Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: पुलिस के भरोसे नहीं रहा जितेंद्र, GPS से ट्रैक कर कैंटर लूटने वाले बदमाशों को पकड़ा

    By Dharampal AryaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 11:43 AM (IST)

    Sonipat News बहालगढ़ थानाक्षेत्र में किशोरा गांव के पास जीटी रोड पर लूट की गई। लुटेरे चालक को मारपीट कर घायल करके सड़क पर फेंक दिया। कैंटर मालिक ने जीपीएस के आधार पीछा करके झज्जर में 70 किमी दूर पकड़ा।

    Hero Image
    Sonipat News: पुलिस के भरोसे नहीं रहा जितेंद्र, GPS से ट्रैक कर कैंटर लूटने वाले बदमाशों को पकड़ा

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। मालिक ने अपने साथियों के साथ जीपीएस के आधार पर पीछा करके अपने कैंटर को पकड़ लिया। इस दौरान एक लुटेरा भी पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी भाग गए। बदमाशों ने देर रात जीटी रोड पर चालक को चाकू से भयभीत कर व मारपीट कर घायल करके कैटर लूट लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट दर्ज कराकर शुरू की बदमाशों की तलाश

    वह अमेजन कंपनी में सामान उतारने के बाद जीटी रोड के किनारे कैंटर को खड़ा करके उसमें सो रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थानाक्षेत्र के गांव अल्लाबक्सपुर के रहने वाले चालक जितेंद्र पाल ने बताया कि वह एक कैंटर पर चालक हैं।

    वह कैंटर दिल्ली के रहने वाले कुणाल बुद्धिराजा का है। वह कैंटर में लुधियाना से सामान भरकर सोनीपत अमेजन में आए थे। उन्होंने 11 नवंबर की रात को करीब 11:30 बजे सामान को अमेजन के ब्लूडार्ट सेक्शन में उतार दिया। उसके बाद खाली कैंटर को सर्विस रोड पर जीटी रोड किनारे खड़ा करके उसमें सो गए।

    चाकू कनपटी से सटाकर लूटा कैंटर

    आधी रात को दो युवकों ने कैंटर का बाई साइड का शीशा खोल लिया। वह दरवाजा खोलकर कैंटर में अंदर आ गए और चाकू कनपटी से सटाकर जितेंद्र को भयभीत कर दिया। उससे चाबी छीन ली और मारपीट कर कैंटर से नीचे सड़क पर फेंक दिया। वह कैंटर को लेकर भाग निकले। उन्होंने लूट की जानकारी तत्काल कैंटर के मालिक कुणाल बुद्धिराजा और पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

    कुणाल बुद्धिराजा ने देखा कि कैंटर का जीपीएस चालू था। कैंटर सोनीपत शहर से पार होकर टोल को बचाकर गांवों के बीच से जा रहा था। वह अपने साथियों के साथ उसका पीछा करने लगे और पुलिस को भी कैंटर की लोकेशन साझा कर दी। बदमाश कैंटर को लेकर झज्जर जिले के बहादुरगढ़ मार्ग से होकर एक रजवाहे की पटरी पर दौड़ने लगे।

    एक बदमाश को दबोचा

    कैंटर के मालिक कुणाल बुद्धिराजा रजवाहे के उस कच्चे रास्ते पर आगे से होकर पहुंच गए और कैंटर के सामने अपनी कार अड़ा दी। बचने का रास्ता नहीं होने से लुटेरों ने कैंटर को एक खेत में उतारकर निकालने का प्रयास किया, जिससे वह फस गया। कुणाल ने अपने साथियों की मदद से कैंटर को चला रहे एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले।

    इसी दौरान बहालगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। पुलिस पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ कर रही है।

    थाना बहालगढ़ एसएचओ इंस्पेक्टर ऋषिकांत सिंह ने बताया कि रात में चालक से मारपीट कर कैंटर को लूट लिया गया था। जीपीएस लोकेशन के आधार पर कैंटर को पकड़ लिया गया और एक बदमाश को दबोच लिया। उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।