सोनीपत के इस गांव में हटेंगे अवैध कब्जे, पेयजल समस्या का होगा समाधान
गोहाना के गांव मोई हुड्डा में जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया। उपायुक्त सुशील सारवान ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान किया। दिव्यांगों की पेंशन बनवाने के निर्देश दिए और गांव में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए एक करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाने की घोषणा की। ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और अवैध कब्जों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए।

जागरण संवाददाता, गोहाना। जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के गांव मोई हुड्डा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सुशील सारवान ने की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।
उपायुक्त अपनी कुर्सी छोड़कर स्वयं दिव्यांग फरियादियों के पास गए और उनकी शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने गांव के होनहार स्कूली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 603 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां दी गईं।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम राज्य सरकार के सुशासन के उद्देश्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की सोच पर आगे बढ़ते हुए यह कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर ही हो रहा है। मानवता की मिसाल पेश करते हुए उपायुक्त सारवान ने स्वयं मंच से उठकर दिव्यांग शिकायतकर्ता को कुर्सी दी और उसके पास जाकर उसकी समस्या सुनी। गांव मोई हुड्डा के राजबीर और गांव रिवाड़ा के वजीर ने शिकायत की कि उनकी दिव्यांग पेंशन बनाई जाए।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को उनकी पेंशन बनाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ग्रामीणों से स्वच्छता में सहयोग करने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया। ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर डीसीपी भारती डबास, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, एसीपी राहुल देव, डीडीपीओ ललिता वर्मा, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, बीईओ राजेंद्र सांगवान, डॉ. राम अवतार, सरपंच पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।
अवैध कब्जों को लेकर पटवारी और ग्राम सचिव की ड्यूटी लगाई
ग्रामीणों ने गांव में अवैध कब्जों की शिकायत अधिकारियों से की। इस पर उपायुक्त ने पटवारी और ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि वे जांच करें कि कहां-कहां अवैध कब्जे किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उनके कार्यालय को भेजें, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक करोड़ की लागत से पेयजल के लिए बिछाई जाएगी पाइपलाइन
ग्रामीणों ने पेयजल संबंधी शिकायत की। इस पर उपायुक्त सारवान ने कहा कि पेयजल की उत्तम व्यवस्था के लिए जेएलएन नहर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। एक करोड़ रुपये की लागत से गाँव में पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
इन विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं
सहायक रोजगार कार्यालय से संबंधित 50, समाज कल्याण विभाग से संबंधित 100 और जिला कल्याण विभाग से संबंधित 50 शिकायतें प्राप्त हुईं। परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से संबंधित 162 से अधिक, राशन कार्ड और गैस कनेक्शन से संबंधित 24, बिजली विभाग से संबंधित 8, जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 20 शिकायतें प्राप्त हुईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।