Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोनीपत के महिला विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 4 जून से करें आवेदन, जानिए एडमिशन से जुड़ी पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 12:41 PM (IST)

    भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में 4 जून से दाखिले शुरू हो गए हैं जो 23 जून तक चलेंगे। कुलपति प्रो. सुदेश ने प्रोस्पेक्टस 2025-26 जारी किया। ज्यादातर कोर्सों में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत दाखिले होंगे। स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर पर विभिन्न विषयों में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है।

    Hero Image
    कुलपति प्रो. सुदेश, कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव अधिकारियों के साथ प्रोस्पेक्टस लॉन्च करते हुए। सौ. प्रवक्ता

    कई कोर्सों में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत होंगे दाखिले

    जागरण संवाददाता, गोहाना। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में दाखिलों के लिए चार जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 23 जून तक चलेगी। कुलपति प्रो. सुदेश ने अधिकारियों के साथ प्रोस्पेक्टस 2025-26 को लॉन्च किया।

    कुलपति ने कहा कि अधिकतर कोर्सों में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दाखिले किए जाएंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव, प्रो. रवि भूषण, डा. संदीप दहिया व सुनील कुमार रहे।

    स्नातकोत्तर में इन कोर्सों में होंगे दाखिले

    विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. संकेत विज ने बताया कि स्नातकोत्तर में अंग्रेजी, सोशल वर्क, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं पुरातत्व, राजनीति विज्ञान, एजुकेशन, संस्कृत, हिंदी, मनोचिकित्सा, एमबीए, एमकाम, होटल मैनेजमेंट, गणित, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोग्राफी, फूड एंड न्यूट्रीशन, एनवायरनमेंट साइंस, फिजिकल एजुकेशन, एमएड, एलएलएम, एमटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलाजी, नेटवर्क सिक्योरिटी, इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी में दाखिले होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक में इन कोर्सों में होंगे दाखिले

    स्नातक में नई शिक्षा नीति आधारित कोर्सों में बीए आनर्स व आनर्स विद रिसर्च में इंग्लिश व इकोनामिक्स, बीकाम, बीबीए, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट हैं। बीए आनर्स एवं मल्टी डिसिप्लनरी, बैचलर आफ फिजिकल साइंस, बैचलर आफ होम साइंस, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स, बैचलर आफ लाइफ साइंस, बीएएलएलबी, बीबीए एलएलबी, बी फार्मेसी, बीएड, बीवाक मोबाइल कम्युनिकेशन, बीवाक फैशन टेक्नोलाजी एंड अपैरल डिजाइनिंग, बीटेक कम्प्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलाजी, इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलाजी में छात्राएं दाखिल ले सकेंगी।

    पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व डिप्लोमा कोर्सेज जिनमें फारेन लैंग्वेज व कोआपरेटिव मैनेजमेंट विभाग में दाखिले के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय के रीजनल केंद्र खरल व कृष्णा नगर में भी दाखिलों के आवेदन की तिथि यही रहेगी।