Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के इस जिले में नहीं होगी बिजली की कमी! हो रहा है ये काम

    हरियाणा के इस जिले में 33 केवी का नया सब-स्टेशन स्थापित किया जा रहा है जिससे चार हजार लोगों को लाभ होगा। इस योजना से बिजली आपूर्ति बेहतर होगी और आस-पास के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि 33 केवी सब-स्टेशन स्थापित होने से क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या दूर होगी और बिजली कटौती की घटनाओं में भी कमी आएगी।

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 06 Apr 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    बड़वासनी में स्थापित होगा 33 केवी सब-स्टेशन। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। बिजली आपूर्ति को बेहतर व सुचारू बनाने के लिए बिजली निगम प्रयासरत है। इसी के तहत बड़वासनी गांव में 33 केवी का नया सब-स्टेशन बनाया जा रहा है। सब-स्टेशन में 12.5 एमवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिससे बड़वासनी गांव ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों को भी फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना से करीब चार हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। बिजली निगम का दावा है कि गर्मी के मौसम में इस सब-स्टेशन से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाएगी।

    गांव बड़वासनी के आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से बिजली आपूर्ति में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। इस क्षेत्र में आबादी बढ़ने के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं, जिससे मौजूदा बिजली व्यवस्था पर दबाव बढ़ा है।

    नया सब-स्टेशन स्थापित करने का निर्णय

    इन परिस्थितियों को देखते हुए निगम ने यहां नया सब-स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि 33 केवी सब-स्टेशन स्थापित होने से क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या दूर होगी और बिजली कटौती की घटनाओं में भी कमी आएगी।

    ट्रांसफार्मर की क्षमता इस तरह से तय की गई है, जिससे भविष्य की आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा सके। परियोजना को जल्द शुरू करने के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं और भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

    औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होने से बढ़ गई बिजली की मांग

    बड़वासनी गांव के पास औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार हो रहा है। ऐसे में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। गर्मी के दिनों में लोड अधिक होने के कारण फाल्ट होते रहते हैं। इस समस्या के समाधान और औद्योगिक क्षेत्र को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए निगम ने नया सबस्टेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। नया सबस्टेशन शुरू होने के बाद बड़वासनी, हुल्लेहड़ी और चिटाना गांव इससे जुड़ जाएंगे। इसके बाद निर्बाध बिजली मिल सकेगी।

    बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है। इसके तहत 15 नए सब-स्टेशन स्थापित किए जाने हैं, जिनमें से कुछ पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि बाकी के लिए बातचीत और भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है। गांव बड़वासनी में सब स्टेशन शुरू होने से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी।

    -अश्विनी कौशिक, कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम