Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में कुत्तों और बंदरों का आतंक, हर रोज इतने लोग बन रहे शिकार; चौंका देंगे आंकड़े

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:01 PM (IST)

    सोनीपत और गोहाना में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ रहा है जिससे लोग घायल हो रहे हैं। गोहाना के अस्पताल में रोज कई मामले आ रहे हैं। खंदराई गांव में एक युवक बंदर के हमले से घायल हो गया। नगर परिषद कुत्तों की नसबंदी करा रही है पर बंदरों को पकड़ने के लिए कोई एजेंसी नहीं मिल रही।

    Hero Image
    कुत्ते-बंदर रोजाना गोहाना में 10 लोगों को काटकर कर रहे जख्मी

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत शहर और गांवों में आवारा कुत्ते व बंदर लगातार लोगों पर हमला बोल रहे हैं। नागरिक अस्पताल गोहाना में रोजाना कुत्तों व बंदरों से काटने के 10 लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

    भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उपचार लेने वाले लोगों की संख्या इससे अलग है। शहर में लंबे समय से बंदर नहीं पकड़े जा रहे हैं। गांव खंदराई में घर में ही युवक के सिर पर बंदर कूद गया और उसे पंजा मारकर जख्मी कर दिया। युवक की गर्दन पर पंजे से दो जगह जख्म हुए। कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग भयभीत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवारा कुत्तों से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है, लेकिन बंदरों का उत्पात अभी झेलना पड़ेगा।

    नगर परिषद द्वारा 2024 के मध्य में शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने का अभियान शुरू किया था। इसके लिए एजेंसी को ठेका दिया गया था। एजेंसी द्वारा शहर में अभियान चलाकर आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है, लेकिन अब तक संख्या कम नहीं हुई है।

    शहर में बंदरों को पकड़ने के लिए तीन बार टेंडर लगार जा चुके हैं, लेकिन नगर परिषद को एजेंसी नहीं मिल रही है। इससे शहर में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। पूरे शहर में बंदर झुंडों में घूमते नजर आते हैं। बंदर और कुत्ते शहर व गांवों में लोगों को लगातार काटकर जख्मी कर रहे हैं।

    दरवाजा खोलने लगा तो सिर पर कूद गया बंदर

    गांव खंदराई के भगत सिंह ने बताया कि उनके गांव में बंदर कई लोगों को काटकर व पंजा मारकर जख्मी कर चुके हैं। वह सोमवार को घर में चौबारे पर बने कमरे का दरवाजा खोल रहा था। उसने दरवाजा खोलने से पहले ध्यान से देखा लेकिन बंदर नजर नहीं आए। जैसे ही दरवाजा खोला तो छत से बंदर उसके सिर पर कूद गया और गर्दन पर दो जगह पंजा मारकर जख्मी कर दिया। उसने नागरिक अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया।

    देवीपुरा में युवक को कुत्ते ने काटा

    शहर में देवीपुरा कालोनी में धर्मेंद्र को आवारा कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। वह गली से घर की तरफ जा रहा था कि कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। उसने भी नागरिक अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया।

    जून 2025

    • 369 लोगों को बंदरों और कुत्तों ने काटा
    • 324 लोगों पर कुत्तों ने किया हमला
    • 26 लोगों को बंदरों ने काटा

    जुलाई 2025

    • 242 लोगों को बंदरों और कुत्तों ने काटा
    • 232 लोग कुत्तों के काटने से जख्मी हुए
    • 9 लोगों को बंदरों ने काटकर जख्मी किया

    नगर परिषद द्वारा शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी कराई जा रही है। पहली बार यह कार्य कराया जा रहा है। अधिकतर वार्डों में कुत्तों की नसबंदी कराई जा चुकी है। धीरे-धीरे इसका असर नजर आएगा। - दुर्गा देवी, सीएसआइ, नगर परिषद, गोहाना

    अस्पताल में ऐंटी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध हैं। कुत्तों, बंदरों के काटने के जितने भी लोग आते हैं उनको इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। सीरम उपलब्ध नहीं है। गंभीर केसों को मेडिकल कालेज भेज दिया जाता है। - डा. संजय छिक्कारा, एसएमओ नागरिक अस्पताल, गोहाना