KMP Expressway पर महिलाएं दे रहीं वारदात को अंजाम, कार चालकों को बना रही ऐसे शिकार
हरियाणा के केएमपी एक्सप्रेसवे पर महिलाओं के गिरोह ने झज्जर के अमित को नशीला स्प्रे छिड़ककर सोने का कड़ा लूट लिया। पिपली टोल प्लाजा के पास मदद मांगने क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, खरखौदा। हरियाणा के हाईटेक कहे जाने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर वारदात करने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय हो गया है। जिन्होंने झज्जर के बादली निवासी अमित को बेसुध कर उसका सोने का कड़ा छीन लिया और फरार हो गई।
पिपली टोल प्लाजा से कुछ पहले हाथ दिखाकर ‘मदद’ की गुहार ने मिनटों में चोरी का रूप ले लिया। एक महिला ने नशीला स्प्रे छिड़ककर न केवल अमित से सोने का कड़ा छीन लिया, बल्कि कार की चाबी निकालकर मौके से फरार हो गईं।
मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि एक्सप्रेसवे जैसी व्यस्त सड़कों पर भी अपराधी कितनी चालाकी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
झज्जर के बादली के रहने वाले किसान अमित किसी काम से अपनी थार कार लेकर सोनीपत गए थे, शाम को पौने सात बजे के करीब वह सोनीपत से वाया केएमपी एक्सप्रेसवे होते हुए अपने घर की तरफ लौट रहे थे।
कुंडली टोल प्लाजा क्रास कर वह पिपली टोल आने से पहले लघुशंका के लिए रुक गए लघुशंका के बाद वह अपनी कार के पास लौटा और कंडक्टर साइड का दरवाजा खोलकर पानी की बोतल निकालकर हाथ धोने लगा।
इसी बीच कुछ दूर खड़ी तीन महिलाओं में से एक ने उसे इशारा किया, उसे लगा कि उन्हें या तो लिफ्ट चाहिए या पीने को पानी, इसी दौरान एक महिला कार के पास आई, तो उसने पानी पूछते हुए उस महिला की तरफ बोतल कर दी और वह ड्राइवर सीट की तरफ आ गया।
जैसे ही वह कार का दरवाजा खोलकर कार में बैठा तो दूसरी तरफ से उक्त महिला भी दरवाजा खोलकर उसकी कार में बैठ गई। जब उसने महिला से पूछा कि आपको कहीं जाना हैं क्या, तभी उक्त महिला ने उसके चेहरे पर स्प्रे छिड़क दिया।
जिससे वह बेसुध हो गया, इसके बाद महिला ने उसके हाथ से साढ़े पांच तोले का सोने का कड़ा निकाल लिया। कुछ देर बाद होश आया तो उसने अपनी कार को स्टार्ट करना चाहा, लेकिन कार की चाबी भी नहीं मिली, उक्त लुटेरी महिला उसकी कार की चाबी भी निकाल ले गई।
इसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन कर घर से कार की दूसरी चाबी मंगवाई और एक्सप्रेसवे पर लुटेरी महिलाओं को ढ़ंढने का भी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली, वहीं मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।