Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat NEws: चोरी के आरोप से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान, ग्रामीणों ने की थी मारपीट

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:00 PM (IST)

    सोनीपत के फरमाणा महलान गांव में मोबाइल चोरी के आरोप से आहत होकर 24 वर्षीय युवक राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पड़ोसियों पर मारपीट और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है जिसके चलते राहुल ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडीजीपी क्राइम ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    चोरी के आरोप से आहत दलित युवक ने फांसी लगाकर दी जान

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। फरमाणा महलान गांव में मोबाइल चोरी के आरोप लगने से आहत 24 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मृतक राहुल की मां अनीता व बहन का आरोप है कि राहुल को चोरी का आरोप लगाकर पड़ोस के ही लोगों ने पीटा, बल्कि पुलिस चौकी में भी ले गए, वहां से उसे वापस ले आए। इसके बाद भी उस पर नकदी व गहने चुराने का आरोप लगाया गया।

    फंदे से लटका मिला युवक का शव

    रात में युवक का शव अपने घर में फंदे पर लटका मिला। युवक राहुल की मां व बहन ने मामले में जांच की मांग की है। वहीं एडीजीपी क्राइम व सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

    फरमाणा महलान गांव की अनीता का कहना है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अब गांव में नहीं रहती, लेकिन उसका 24 वर्षीय अविवाहित बेटा राहुल गांव में ही रहता है। वह मजदूरी करता था। शुक्रवार को पड़ोस के ही एक स्वर्ण परिवार ने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की, बाद में उसे पुलिस चौकी में भी ले गए।

    वहां पर राहुल से मोबाइल बरामद हो गया तो जो लोग उसे चौकी में लेकर गए थे, वे ही उसे वापस ले आए। घर लौटकर राहुल पर गहने व दस हजार रुपये चुराने का भी आरोप लगाया गया। राहुल ने रात को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब उन्हें इस बात का पता चला तो पुलिस भी मौके पर आ गई और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया। अनीता और उसकी बेटी ने मामले में जांच की मांग करते हुए न्याय की मांग की है।

    शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

    नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक युवक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। डॉक्टर ने विसरा जांच के लिए भिजवाया है। प्रथमदृष्टया मौत का कारण फांसी लगना ही बताया जा रहा है।

    वहीं फरमाणा चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मरने वाला युवक मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते ही उसने आत्महत्या की है। उधर युवक की मां अनीता ने बताया कि उसका बेटा बिल्कुल ठीक-ठाक था। वह मानसिक रूप से परेशान नहीं था और न ही उसका कहीं से कोई इलाज चल रहा था।

    फरमाणा गांव युवक की फांसी लगाकर जान देने के मामले की जांच करवाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके ही आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    - ममता सिंह, एडीजीपी अपराध व पुलिस आयुक्त सोनीपत