Bulldozer Action: सोनीपत में अवैध दुकानों पर गरजा बुलडोजर, SMDA की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Bulldozer Action सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने खरखौदा-सोनीपत मार्ग पर अवैध रूप से बनी दस दुकानों को ध्वस्त कर दिया। जिला नगर योजनाकार अधिकारी नीलम शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में छह डीपीसी भी हटाई गईं। एसएमडीए ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदने की अपील की है और नियंत्रित क्षेत्र में निर्माण से पहले अनुमति लेने का आग्रह किया है।

संवाद सहयोगी, खरखौदा। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) से जिला नगर योजनाकार अधिकारी नीलम शर्मा की अगुवाई में की गई कार्रवाई के तहत खरखौदा-सोनीपत मुख्य मार्ग पर बनाई गई दस दुकानों को गिरा दिया गया।
इसके साथ ही टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए छह डीपीसी भी उखाड़ी हैं, जिसके तहत विभाग की तरफ से अवैध निर्माण करने वालों को सीधा संदेश देने का काम किया गया है कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा।
मंगलवार को एसएमडीए की टीम ने खरखौदा के गांव जिआऊद्दीनपुर की राजस्व भूमि पर राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी के साथ अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों व डीपीसी तक को ध्वस्त किया गया।
एसएमडीए डीटीपी नीलम शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कालोनी नियमानुसार स्वीकृत है अथवा नहीं।
उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व एसएमडीए के सीईओ से अनुमति लेना अनिवार्य है, ऐसा नहीं करने पर एसएमडीए द्वारा अवैध निर्माण का गिराया जाएगा। तोड़फोड़ की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ खरखौदा सुरेंद्र आर्य की देखरेख में एसएमडीए इंफोर्समेंट व पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।