Sonipat में अवैध शराब की 232 पेटियां पकड़ी, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
खरखौदा पुलिस ने नासिरपुर चौलका के पास एक टैंपो से अवैध शराब की 232 पेटियां बरामद कीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर जा रही है। नाकाबंदी के दौरान टैंपो को रोका गया और चालक प्रेम व सहायक मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वे शराब के कागजात नहीं दिखा सके।

संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत)। तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब की 232 पेटियां खरखौदा पुलिस ने पकड़ी है। नासिरपुर चौलका की तरफ से वाया खरखौदा होते इस शराब के वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ ले जाया जा रहा था लेकिन इससे पहले ही सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर शराब को टैंपो सहित पकड़ लिया और चालक व उसके सहायक को भी गिरफ्तार कर लिया।
खरखौदा पुलिस की एक टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि नासिरपुर चौलका की तरफ से एक टेंपो वाया खरखौदा बाईपास होते हुए वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ जाएगा। जिसमें काफी मात्रा में अवैध शराब भरकर ले जाई ज रही है।
इसी शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने बाईपास पर ही नाकाबंदी की और नासिरपुर चौलक की तरफ से आ रहे एक टेंपो को रुकवाया तो उसमें दो युवक बैठे हुए थे। जिनमें से चालक ने अपनी पहचान गांव गोजडी, जिला टिहरी गढवाल, उत्तराखंड हाल किरायेदार कराला, दिल्ली के प्रेम व सहायक ने अपनी पहचान मटिंडू के मनीष के रूप में दी।
इसके बाद टीम ने जब टेंपो की जांच की तो पाया कि उसमें 177 पेटी देसी शराब संतरा, 34 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का नाइट ब्ल्यू, 11 पेटी बीयर सहित अन्य मार्को की शराब सहित 232 पेटी शराब बरामद हुई। लेकिन मांगने पर आरोपित शराब से संबंधित कोई कागजात या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिस पर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर टैंपो को शराब सहित अपने कब्जे में ले लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।