Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMT खरखौदा में रोपे जाएंगे 21 हजार पौधे, मुख्यमंत्री करेंगे वन महोत्सव का शुभारंभ

    खरखौदा में वन महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। 24 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे जिसमें 21 हजार पौधे रोपे जाएंगे। अधिकारियों ने सुरक्षा यातायात और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

    By Harish Bhoriya Edited By: Rajesh Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    खरखौदा में वन महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, खरखौदा। आईएमटी खरखौदा में आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने स्थल का दौरा किया।

    इस अवसर पर उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान, एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    यहां 24 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वन महोत्सव में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान 21 हजार पौधे रोपे जाएंगे।

    निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंच, बैठने की व्यवस्था, पौधारोपण स्थल, पार्किंग क्षेत्र, प्रवेश-निकास द्वार व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा व यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर तैनाती के लिए बिंदुवार योजना तैयार की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, बिजली व टेंट आदि की व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के लिए गड्ढों की खुदाई और पौधों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए ताकि रोपे गए पौधे लंबे समय तक सुरक्षित रह सकें।

    इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड का भी दौरा किया। एसडीएम ने संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे।

    इसके साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और संत निरंकारी मिशन के अनुयायी इसमें भाग लेंगे। वन महोत्सव के तहत 21 हजार पौधे लगाने की योजना है।

    इस दौरान एचएसआईडीसी के संपदा अधिकारी नरेश रोहिल्ला ने कहा कि उनकी तरफ से कार्यक्रम को रूपरेखा देने का काम किया जा रहा है ताकि इसे सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार मनोज कुमार, कुलबीर मलिक, जगदीश कादियान, डीएफओ रेणु बाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।