Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरखौदा में दूषित पानी से किसान की फसल बर्बाद, शिकायत पर सुनवाई नहीं

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    खरखौदा के किसान देवेंद्र शहर के दूषित पानी से परेशान हैं जिससे उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने नगर पालिका में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके खेत में एक से डेढ़ फीट तक गंदा पानी जमा है जिससे फसल डूब रही है। किसान का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

    Hero Image
    खरखौदा के किसान देवेंद्र शहर के दूषित पानी से परेशान हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, खरखौदा। शहर के मटिंडू मार्ग पर रहने वाले किसान देवेंद्र के खेतों में शहर का दूषित पानी पहुंच रहा है, जिससे उनकी धान की खेती खराब हो रही है।

    उनका कहना है कि उन्होंने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन नगर पालिका ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। अब शहर के प्रदूषित पानी के कारण उनके खेतों में एक से डेढ़ फीट पानी जमा है, जिससे फसल लगातार प्रभावित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवेंद्र का कहना है कि उनका डेढ़ एकड़ हिस्सा शहर के सांपला चौक बाईपास के पास है। जहां शहर का प्रदूषित पानी पहुंचता है और निकासी न होने के कारण सारा पानी उनके खेत की ओर आ जाता है।

    वह पिछले काफी समय से इस समस्या से परेशान हैं, लेकिन शिकायत करने के बाद भी उनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। किसान का कहना है कि एक अगस्त को वह अपनी शिकायत लेकर उपमंडल कार्यालय आए थे, जहां से उन्हें नगर पालिका कार्यालय भेज दिया गया।

    लेकिन नगर पालिका ने निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की। खेतों में लगातार पानी पहुँचने से उनका धान डूब रहा है और अब खराब भी हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका धान सड़ जाएगा।