खरखौदा में दूषित पानी से किसान की फसल बर्बाद, शिकायत पर सुनवाई नहीं
खरखौदा के किसान देवेंद्र शहर के दूषित पानी से परेशान हैं जिससे उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने नगर पालिका में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके खेत में एक से डेढ़ फीट तक गंदा पानी जमा है जिससे फसल डूब रही है। किसान का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

जागरण संवाददाता, खरखौदा। शहर के मटिंडू मार्ग पर रहने वाले किसान देवेंद्र के खेतों में शहर का दूषित पानी पहुंच रहा है, जिससे उनकी धान की खेती खराब हो रही है।
उनका कहना है कि उन्होंने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन नगर पालिका ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। अब शहर के प्रदूषित पानी के कारण उनके खेतों में एक से डेढ़ फीट पानी जमा है, जिससे फसल लगातार प्रभावित हो रही है।
देवेंद्र का कहना है कि उनका डेढ़ एकड़ हिस्सा शहर के सांपला चौक बाईपास के पास है। जहां शहर का प्रदूषित पानी पहुंचता है और निकासी न होने के कारण सारा पानी उनके खेत की ओर आ जाता है।
वह पिछले काफी समय से इस समस्या से परेशान हैं, लेकिन शिकायत करने के बाद भी उनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। किसान का कहना है कि एक अगस्त को वह अपनी शिकायत लेकर उपमंडल कार्यालय आए थे, जहां से उन्हें नगर पालिका कार्यालय भेज दिया गया।
लेकिन नगर पालिका ने निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की। खेतों में लगातार पानी पहुँचने से उनका धान डूब रहा है और अब खराब भी हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका धान सड़ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।