Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या कर शव को ठिकाने लगा रहे बाबा की कार फंसी, किसानों ने आरोपी को दबोचा और फिर...

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    सोनीपत के नासिरपुर चौलका गांव में एक बाबा द्वारा बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। शव को ठिकाने लगाने के दौरान कार फंसने से बाबा की पोल खुल गई। किसान की मदद से बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान रवींद्र के रूप में हुई है।

    Hero Image
    हत्या कर शव को ठिकाने लगा रहे बाबा की कार फंसी।

    संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत)। सोनीपत में गांव नासिरपुर चौलका के एक बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को फेंकने गए बाबा की कार फंस गई। धक्का लगाने के लिए बुलाए किसान ने जब देखा वहां शव पड़ा है तो उसने बाबा को पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में पुलिस को बुलाकर बाबा को उनके हवाले कर दिया। शव की पहचान नासिरपुर चौलका गांव के रहने वाले 60 वर्षीय रवींद्र के रूप में हुई। किसान विक्रम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित खरखौदा के रहने वाले सतनारायण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    आनंदपुर झरोठ के रहने वाले विक्रम का कहना है कि वह ड्रेन नंबर आठ के पास स्थित जमीन को ठेके पर लेकर खेती करते हैं। शनिवार की रात को वह अपने साथी जोगिंद्र, जितेंद्र व संदीप के साथ खेतों में बने कमरे के बाहर चारपाई डालकर बैठा हुआ था।

    वहीं, रात करीब पौने नौ बजे उन्होंने देखा कि ड्रेन किनारे कच्चे रास्ते पर एक कार फंस गई है, कुछ ही देर में एक बाबा कार में से उतरा और उनके पास आकर फंसी हुई कार को निकलवाने में मदद मांगी। इस पर वह चारों उठकर बाबा की कार को निकलवाने चले गए। कार को धक्का लगाते समय उसका पैर वहां पड़े शव से टकराया।

    शक होने पर उन्होंने बाबा से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपनी पहचान खरखौदा के सतनारायण के रूप में दी। उन्हें शक हो गया कि सतनारायण इस व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका है। विक्रम ने तुरंत सतनारायण को काबू कर तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचने पर शव की शिनाख्त करवाई तो उसकी पहचान नासिरपुर चौलका के 60 वर्षीय रवींद्र के रूप में हुई, जोकि अविवाहित था।

    कहासुनी होने पर गला दबाकर की थी हत्या

    थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह रोहतक मार्ग स्थित अपने ठिकाने पर रवींद्र के साथ बैठा था। जहां पर दोनों ने कई तरह के नशे किए। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

    आरोपित ने रवींद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपनी कार में डालकर ड्रेन के पास फेंक दिया। वापस लौटने के दौरान कार के फंस जाने से वह पकड़ा गया। आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।