Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जीजा ने रची थी हत्या की साजिश, केशव की पत्नी से थे अवैध संबंध

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 03:28 PM (IST)

    पुलिस ने सोनीपत के केशव हत्याकांड का खुलासा किया है। जीजा ने ही केशव की हत्या की साजिश रची थी। केशव की पत्नी और जीजा के बीच नजदीकियां थी। संबंध में बाधा बनने की रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपित जीजा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। जानिए पूरी कहानी इस रिपोर्ट में।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्तार में आरोपित। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। बख्तावरपुर के केशव हत्याकांड को उसके ही जीजा ने ही अंजाम दिया था। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने आरोपित जीजा खेड़ी तगा गांव के दिनेश और उसके साथी प्रदीप को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर के मामले से पर्दा उठाया है। वारदात को अंजाम देने के पीछे केशव की पत्नी और दिनेश के बीच की नजदीकियों को बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित दिनेश और केशव की पत्नी की नजदीकी थी। जिसके चलते दोनों दो बार घर से भी जा चुके थे। हालांकि इसके बाद वह वापस आ गए थे। उसके बाद से केशव ने दिनेश के घर आने पर रोक लगा दी थी। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

    एसीपी क्राइम राहुल देव ने बताया कि गांव बख्तावरपुर का रहने वाला केशव 27 नवंबर, 2024 को लापता हो गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी थाना मुरथल पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था।

    24 दिसंबर को गन्नौर के पास मिला था शव

    इसके बाद पानीपत में 30 नवंबर को केशव की इको गाड़ी मिली थी। इसके बाद 24 दिसंबर को खेड़ी तगा गांव के पास ईंख के खेत में कंकाल बरामद हुआ। जिसकी पहचान केशव के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच स्पेशल गैंगस्टर यूनिट को सौंपी थी।

    पुलिस ने छानबीन कर अब केशव के जीजा खेड़ी तगा गांव के दिनेश और प्रदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन वह केशव का पीछा कर रहे थे।

    वह एक दुकान पर रुका तो वह गाड़ी में सवार हो गए। बातचीत के बहाने से बड़ी इंडस्ट्री एरिया के पास ले गए। जहां केशव के गले में रस्सी डाल कर गला दबा दिया। हत्या के बाद गाड़ी में डाल कर ईंख के खेत में फेंक आए। बाद में गाड़ी को पानीपत के राकसेड़ा गांव के निकट छोड़ आए।

    केशव को कई बार कहा था उसकी पत्नी से दूर रहे

    जांच में सामने आया है कि दिनेश ने साले की हत्या उसकी पत्नी से संबंध जारी रखने की थी। आरोपित दिनेश और मृतक केशव की पत्नी के बीच नजदीकी थी।

    जिसकी भनक परिवार को लगी तो दिनेश उसे अपने साथ ले गया। कुछ दिन बाद वह वापस आ गई। इसके बाद फिर से उसे साथ ले गया। परिवार के दबाव के बाद फिर से दोनों वापस आ गए थे। उसके बाद से केशव ने कई बार दिनेश को पत्नी से दूर रहने को कहा। इसी रंजिश में उसकी हत्या कर दी।

    केशव की पत्नी की भूमिका की हो रही जांच

    मामले में गुमशुदगी की शिकायत केशव की पत्नी ने ही पुलिस को दी थी। पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस मामले में उसकी संलिप्तता मिली है। हालांकि पुलिस हत्याकांड में और जानकारी जुटा रही है। आरोपितों को भी दो दिन के रिमांड पर लिया है।