Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी से सोनीपत के विकास को मिलेगी नई दिशा, 900 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च: नायब सैनी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:39 PM (IST)

    सोनीपत के गन्नौर में बन रही अंतरराष्ट्रीय फल-फूल और सब्जी मंडी क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंडी निर्माण का निरीक्षण किया और काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। इस परियोजना में 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा और यह मंडी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी जिससे हरियाणा और आसपास के राज्यों के किसानों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    गन्नौर में निरीक्षण के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत:  सोनीपत के गन्नौर में बन रही अंतरराष्ट्रीय फल-फूल और सब्जी मंडी से इलाके के विकास की दिशा बदलने जा रही है।

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंडी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए।

    900 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

    उन्होंने कहा कि अब तक 220 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जबकि अगले चरण में 900 करोड़ का निवेश होगा।

    सीएम ने कहा कि यह मंडी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इससे हरियाणा ही नहीं, आसपास के राज्यों के किसानों को भी फायदा मिलेगा।

    मंडी में 14 राज्यों के किसान अपनी फसल बेच सकेंगे और 17 शेड, वातानुकूलित हॉल जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

    जलाभिषेक के दौरान नूंह में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इंटरनेट बंद नहीं किया गया है। आरती राव के डिनर सवाल पर सीएम ने चुप्पी साधी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा को जरूर मिलेगा एसवाईएल का पानी: राणा

    कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी जरूर मिलेगा और बढ़ते अपराधों पर सरकार सख्ती से निपट रही है।