अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी से सोनीपत के विकास को मिलेगी नई दिशा, 900 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च: नायब सैनी
सोनीपत के गन्नौर में बन रही अंतरराष्ट्रीय फल-फूल और सब्जी मंडी क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंडी निर्माण का निरीक्षण किया और काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। इस परियोजना में 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा और यह मंडी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी जिससे हरियाणा और आसपास के राज्यों के किसानों को लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, सोनीपत: सोनीपत के गन्नौर में बन रही अंतरराष्ट्रीय फल-फूल और सब्जी मंडी से इलाके के विकास की दिशा बदलने जा रही है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंडी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए।
900 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा
उन्होंने कहा कि अब तक 220 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जबकि अगले चरण में 900 करोड़ का निवेश होगा।
सीएम ने कहा कि यह मंडी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इससे हरियाणा ही नहीं, आसपास के राज्यों के किसानों को भी फायदा मिलेगा।
मंडी में 14 राज्यों के किसान अपनी फसल बेच सकेंगे और 17 शेड, वातानुकूलित हॉल जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
जलाभिषेक के दौरान नूंह में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इंटरनेट बंद नहीं किया गया है। आरती राव के डिनर सवाल पर सीएम ने चुप्पी साधी।
हरियाणा को जरूर मिलेगा एसवाईएल का पानी: राणा
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी जरूर मिलेगा और बढ़ते अपराधों पर सरकार सख्ती से निपट रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।