Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में काम दिलाने के बहाने बुलाकर साथियों ने जमकर पीटा, इलाज के दौरान मौत

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 02:44 PM (IST)

    सोनीपत में काम के बहाने बुलाकर बिहार के एक युवक को उसके साथियों ने बुरी तरह पीटा। हालत बिगड़ने पर उसे ट्रेन में बैठाकर वापस बिहार भेज दिया गया। पीड़ित ने स्वजनों को आपबीती बताई और अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह दिन बाद उसकी मौत हो गई। बिहार पुलिस ने शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर सोनीपत पुलिस को भेजी है।

    Hero Image
    Sonipat News: काम दिलाने के बहाने से बुलाकर पीट-पीटकर युवक की हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। काम के बहाने बुलाकर बिहार के युवकों ने अपने साथी को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। तबीयत बिगड़ी तो उसे ट्रेन में बैठा कर वापस बिहार भेज दिया। पीड़ित ने आपबीती स्वजन को बताई। गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट के छह दिन बाद उसकी मौत हो गई। शिकायत पर बिहार पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर सोनीपत पुलिस को भेजी है। फिलहाल थाना कुंडली पुलिस ने मृत के गांव के ही रहने वाल चार युवकों सहित पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    बिहार के जिला मुजफ्फरपुर जिले के गांव करैला के रहने वाले मिथलेश राम (40) को एक महीने पहले कुंडली के प्याऊ मनियारी में काम करने वाले उसके गांव के राजकुमार, संजय, अनिल और उसके भाई प्रवीन व जिला गयाघाट के राजा कुमार ने काम दिलाने के लिए अपने पास बुलाया था।

    आरोपित गांव के विवाद के चलते उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगे। होली के दिन 14 मार्च को भी उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वह मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर खाते रहे। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो साथियों ने 18 मार्च को उसे बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया।

    मृतक मिथलेश राम। फाइल फोटो

    वह 19 मार्च को वह घर पहुंचे। उसने आपबीती स्वजन को बताई। स्वजन ने गंभीर हालत के चलते उसे बंदरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे एसकेएमसीएच मुज्जफरपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान 20 मार्च की रात उनकी मौत हो गई।

    गांव में था विवाद, साजिश के तहत यहां बुलाया

    मृतक की पत्नी सुनीता का आरोप है कि आरोपितों के साथ उनका गांव में िववाद था। विवाद सुलझ भी गया था। इसके बाद अब आरोपितों ने रंजिश के चलते उसे साजिश के तहत काम के बहाने अपने पास बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है। पीछा छुड़ाने के लिए आरोपितों ने उसे ट्रेन में बैठाकर बिहार भेज दिया।

    पता चलने पर परिवार को भी दी मारने की धमकी

    आरोप है कि आरोपितों को जब मित्रेश की हत्या का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने पर परिवार के बाकि सदस्यों को भी मारने की धमकी दी। जिसके चलते परिवार सहमा रहा। हिम्मत कर मामले की शिकायत पीयर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस (Sonipat Police) ने मामले की जांच शुरू की।

    बिहार के पीयर थाने से जीरो एफआईआर प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए गए है। वहीं, शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    देवेंद्र कुमार, प्रभारी, थाना कुंडली।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: सोनीपत में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 13 भवन सील; एक्शन से हड़कंप