Haryana News: साइबर थाने का SI 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पुलिस विभाग में हड़कंप
Sonipat News हरियाणा के सोनीपत में साइबर थाने के एक पुलिसकर्मी को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। कैथल विजलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई संजय के रूप में हुई है। उसे पूछताछ के लिए सोनीपत विजलेंस कार्यालय ले जाया गया है। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में कैथल विजलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें साइबर थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोप है कि इस पुलिस कर्मी ने किसी मामले में 80 हजार रुपये की रिश्वत ली थी।
कैथल से आई टीम ने साइबर थाने के बाहर से इस पुलिस कर्मी को पकड़ा, जिसकी पहचान एएसआई संजय के रूप में बताई जा रही है। आरोपित को सोनीपत विजलेंस कार्यालय में ले जाया गया है। जहां आरोपित एएसआई से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।