Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: बुलडोजर गरजता देख गांव में मचा हड़कंप, चंद घंटों में कॉलोनियां ध्वस्त; देखते रह गए लोग

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    Bulldozer Action सोनीपत के गोहाना में प्रशासन ने राजस्व भूमि पर बन रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। गांव नगर और रोहतक-पानीपत हाईवे के पास बनी कॉलोनियों को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि अवैध निर्माणों को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई। उन्होंने लोगों से अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की क्योंकि वहां मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती।

    Hero Image
    Bulldozer Action: विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला।

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। Bulldozer Action सोनीपत में मंगलवार को प्रशासन ने गोहाना में राजस्व भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने के लिए बनाई गई डीपीसी व कच्चे रास्तों पर बुलडोजर चलवा दिया। डीपीसी व कच्चे रास्तों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई गांव नगर और रोहतक-पानीपत हाईवे के बाईपास के निकट की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला नगर योजनाकार अजमेर सिंह ने कहा कि जिले में पनप रही अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गांव नगर में राजस्व भूमि पर खरखौदा-गोहाना मार्ग पर दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में सात डीपीसी व कच्चे रास्तों को ध्वस्त किया गया।

    इसके अलावा बाईपास के साथ 3.5 एकड़ पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में रोड, पांच डीपीसी व सीवर नेटवर्क को ध्वस्त किया। अजमेर सिंह ने आमजन से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जाती हैं। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। प्लाट खरीदने से पूर्व यह जांच लें कि संबंधित कालोनी वैध है या नहीं।