तकनीक और विज्ञान की शिक्षा में दृष्टिबाधित छात्रों की राह होगी सरल, ब्रेल लिपि से आगे बढ़कर मिलेगी सहायता

आइआइटी दिल्ली के छात्र कुणाल कत्रा ने बताया कि दृष्टिबाधित होना बीमारी है अभिशाप नहीं है। हमारी नई तकनीक से प्रतिभा संपन्न दृष्टिहीन सामान्य छात्रों की तरह प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। टीम को सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।