Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचपी गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, एक्शन का मिला आदेश; कर्मचारियों के फूले हाथ-पांव

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 05:47 PM (IST)

    HP Gas Agency Raid खरखौदा के झरोठ गांव में एनडी नांदल एचपी गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा। खाद्य आपूर्ति और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मिलकर की गई इस कार्रवाई में एजेंसी पर कई अनियमितताएं पाई गईं जैसे दूसरी कंपनी के सिलेंडर मिलना। एजेंसी पर अवैध रूप से सिलेंडरों में गैस भरने की सूचना थी। मौके से इंडेन और भारत गैस के सिलेंडर भी बरामद हुए।

    Hero Image
    खरखौदा में एचपी गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, खरखौदा।(Sonipat HP Gas Agency Raid): झरोठ गांव स्थित एनडी नांदल एचपी गैस एजेंसी पर मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने छापा मारा। यह कार्रवाई खाद्य आपूर्ति विभाग और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मिलकर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान एजेंसी में भारी गड़बड़ियां सामने आईं, जिससे लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया ज रहा है। एजेंसी पर दूसरी कंपनी के सिलिंडर मिले। सिलिंडरों से भरा एक ट्रक वहां खड़ा मिला, जिसमें दूसरी कंपनी के सिलिंडर भरे मिले।

    मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि एजेंसी पर बड़े गैस सिलिंडरों से अवैध रूप से छोटे सिलिंडरों में गैस भरी जा रही है। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एजेंसी परिसर से इंडेन और भारत गैस कंपनी के भी सिलिंडर बरामद हुए, जो नियमों के खिलाफ हैं।

    टीम को मौके से 400 से अधिक व्यावसायिक उपयोग वाले गैस सिलिंडर खाली मिले, जिनका एजेंसी से कोई अधिकृत संबंध नहीं बताया गया। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि एजेंसी परिसर में रखे अग्निशमन उपकरण (फायर सेफ्टी इक्विपमेंट) भी पूरी तरह से एक्सपायरी डेट के थे।

    गोदाम की व्यवस्था मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई और सभी सिलिंडर गोदाम के बाहर खुले में रखे गए थे, जिससे किसी भी समय हादसे की आशंका बनी हुई थी। टीम ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया।

    सीएम फ्लाइंग की ओर से पहुंचे डीएसपी सुशील कुमार ने सभी खामियों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी गड़बड़ी पाई जाए, उसके अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

    टीम एजेंसी व गोदाम से संबंधित कागजातों की भी बारीकी से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि एजेंसी संचालन के लिए जरूरी अनुमति व दस्तावेज पूरे हैं या नहीं।