Sonipat News: ऐसी हालत में मिला युवक का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका
सोनीपत के गोहाना में रोहतक के एक युवक का शव मिला पुलिस के अनुसार हार्ट अटैक से मौत की आशंका है। 32 वर्षीय प्रदीप किराने की दुकान चलाता था और गोहाना में किसी काम से आया था। उसका शव ड्रेन आठ की पटरी पर मिला। पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक के दो बच्चे हैं।
जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। रोहतक के गांव घिलौड़ के युवक का शव गोहाना में चोपड़ा कॉलोनी के निकट ड्रेन आठ की पटरी पर मिला। आसपास के लोगों ने शव देखकर पुलिस का सूचना दी। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया युवक की मौत हार्ट-अटैक आने से लग रही है लेकिन, सही कारणों को पता विसरा रिपोर्ट आने के बाद लग पाएगा। लगभग 32 साल का प्रदीप किराना की दुकान चलाता था। वह सोमवार को किसी काम से गोहाना आया था।
वहीं, शाम को उसका शव रोहतक रोड स्थित ड्रेन आठ की पटरी पर चोपड़ा कालोनी के पास मिला। आसपास के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदीप लघुशंका के लिए ड्रेन की पटरी पर गया था। मृतक के दो बच्चे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।