कैसे शुरू हुई मॉडल शीतल की लव स्टोरी, कौन है ब्वॉयफ्रेंड? होटल से कत्ल तक की पूरी कहानी
सोनीपत में हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या के मामले में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस जाँच में पता चला कि होटल सुकून में शीतल की सुनील नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई जो बाद में नजदीकी में बदल गई। शीतल को सुनील के शादीशुदा होने का पता चलने पर उसने दूरी बनाने की कोशिश की लेकिन सुनील ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
जागरण संवाददाता, खरखौदा (सोनीपत)। हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या मामले में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि कुछ दिनों पहले सुकून नाम के होटल में उसकी सुनील नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। लेकिन जब यह पता चला कि सुनील शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं तो शीतल के होश उड़ गए।
इसके बाद उसने सुनील से दूरी बनाने की कोशिश की तो वह उसके पीछे पड़ गया। बताया गया कि हाल ही में एक दिन शीतल घर से गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। वहीं, इंतजार करने के बाद उसकी बहन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बताया गया कि मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। रविवार की देर रात मॉडल का शव खरखौदा में खांडा व झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल में मिला था।
होटल में शुरू हुई थी दोस्ती, जल्द ही बिगड़ गया रिश्ता
शीतल और सुनील की जान-पहचान करनाल के मॉडल टाउन स्थित होटल सुकून में हुई थी। शीतल वहां काम करती थी और उसी दौरान उसने गानों की शूटिंग भी शुरू की थी। दोस्ती जल्द ही नजदीकियों में बदली, लेकिन सुनील के शादीशुदा होने की सच्चाई सामने आते ही शीतल ने न सिर्फ रिश्ता तोड़ा, बल्कि नौकरी भी छोड़ दी।
शादीशुदा था सुनील, फिर भी नहीं मानी हार
नेहा के मुताबिक, सुनील के दो बच्चे हैं और वह पहले से ही शादीशुदा है। बावजूद इसके वह लगातार शीतल को परेशान करता रहा। जब शीतल ने उसका साथ छोड़ दिया, तब भी वह पीछा करता रहा। बार-बार शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर दबाव बनाता और मारपीट तक करता रहा।
आखिरी कॉल पर बोली शीतल- 'थोड़ी देर में आऊंगी'
14 जून की रात डेढ़ बजे शीतल ने अपनी बहन नेहा से वीडियो काल की थी। उसने बताया कि सुनील ने फिर से आकर उसे परेशान किया और गर्दन पर चोट मारी। उसने जबरन साथ चलने की बात कही थी। कॉल पर ही शीतल ने थोड़ी देर में घर आने की बात कही, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह लापता हो गई।
क्या नहर में कूदना एक साजिश है?
मॉडल शीतल की कार रविवार को नहर में मिली, जबकि सुनील खुद कुछ ही देर में बाहर निकल आया। बताया जा रहा है कि वह तैराकी में माहिर है और यह सब एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। फिलहाल वह पानीपत के सिवाह बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।