Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सोनीपत के केजीपी पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत और 7 घायल

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 11:41 AM (IST)

    Sonipat Accident News हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केजीपी पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना जाखौली टोल के पास हुई है।

    Hero Image
    Haryana News: सोनीपत के केजीपी पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत और 7 घायल

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। केजीपी पर दिन निकलते ही जाखौली टोल के पास ईको वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। ईको वैन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से कामगारों को लेकर आ रही थी। कामगारों को गोहाला के गांव मुंडलाना में जाना था। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनको पीजीआइ रोहतक रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंडली थानाक्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव जखोली टोल के पास ट्रक और ईको वैन के बीच बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही भिड़ंत हो गई। इस भयंकर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से कामगारों को गोहाना लाया जा रहा था।

    टोल से पहले सामने चल रहे ट्रक ने एकाएक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रही ईको ट्रक में जा घुसी। इससे ईको में सामने बैठे दो कामगार की मौत हो गई।मृतक कामगार राघवेंद्र और छेदालाल हैं। सूचना पाकर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हास्पिटल में भेजने के साथ ही सभी सात घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया।

    सामान्य अस्पताल से घायलों को पीजीआइ रैफर कर दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर उसका चालक फरार हो गया। कुंडली थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं एनएचएआइ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि हादसा चालकों की लापरवाही से हुआ है। जांच में सहयोग के लिए आइ-रेड की टीम को भी मौके पर भेजा गया है।