Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के पहले खेल विश्वविद्यालय में शुरू होंगे चार कोर्स, नए शैक्षणिक सत्र में होंगे दाखिले

    By Nand kishor BhardwajEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 08:32 AM (IST)

    हरियाणा के सोनीपत में पहले स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के तहत चार नए कोर्से को शुरू करने की कवायतें तेज हो गईं हैं। विश्वविद्यालय के पहले कुलपति पूर्व आइपीएस सुरजीत सिंह देशवाल ने बताया कि मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल को विश्वविद्यालय कैंपस स्कूल बना दिया गया है।

    Hero Image
    Haryana first sports university will start four new courses. photo Source @jagran photo.

    नंदकिशोर भारद्वाज, जागरण संवाददाता। सोनीपत में प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय में आधारभूत ढांचा खड़ा करने की कवायद शुरू हो गई है। इसी शैक्षणिक सत्र जून-जुलाई से विश्वविद्यालय में हर खिलाड़ी से जुड़े चार महत्वपूर्ण कोर्स शुरू करने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के पहले कुलपति पूर्व आइपीएस सुरजीत सिंह देशवाल ने बताया कि मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल को विश्वविद्यालय कैंपस स्कूल बना दिया गया है। जब तक यूनिवर्सिटी का आधारभूत ढांचा बनकर तैयार नहीं होता, स्कूल के संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन, मैदान व अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।

    नए शैक्षणिक सत्र में होंगे दाखिले

    कुलपति सुरजीत सिंह देशवाल ने दैनिक जागरण को बताया कि प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आ चुकी है। इसमें जून-जुलाई से स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले किए जाएंगे। सीटों की संख्या तय करने के लिए अधिकारियों में विचार-विमर्श चल रहा है। जल्द ही सीटें भी तय कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी में हर खिलाड़ी से जुड़े चार महत्वपूर्ण कोर्स पौष्टिक आहार, खेल मनोविज्ञान, फिजियोथैरेपी और खेल पत्रकारिता शुरू करने की तैयारी है। यूनिवर्सिटी स्थापित करने का उद्देश्य खेलों और खिलाड़ियों का चहुंमुखी विकास करना है।

    उन्होंने कहा कि खेल स्कूल के मैदान 50 साल पुराने हैं और अन्य सुविधाएं पुरानी हो चुकी हैं, इनका नवीनीकरण किया जाएगा। यूनिवर्सिटी का आधारभूत ढांचा जल्द ही विकसित किया जाएगा, लेकिन जब तक अकादमिक भवन, मैदान या दूसरी जरूरी सुविधाएं विकसित नहीं हो जाती, तब तक खेल स्कूल के उपलब्ध संसाधनों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरा प्रदेश खेल यूनिवर्सिटी का दायरे में रहेगा। शिक्षा विश्वविद्यालयों की तरह इसका दायरा क्षेत्रीय नहीं होगा।

    मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल बना कैंपस

    स्कूल राई के मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल को अधिसूचना जारी करते हुए यूनिवर्सिटी का कैंपस स्कूल बना दिया गया है। सोमवार को हरियाणा खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. महावीर सिंह की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    खेलो इंडिया के पदकवीरों की प्रतिभा को तराशेंगे

    इस बारे में बात करते खेल विवि राई के कुलपति एसएस देशवाल ने बताया कि भोपाल में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी या स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में दाखिले देने की योजना बनाई जा रही है। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दाखिले देकर उनकी प्रतिभा को और निखारा जाएगा। इसके साथ उन्हें पढ़ाई के बाहर नहीं जाना होगा।

    उन्होंने आगे बताया कि खेल स्कूल के अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले मैदान पुराने हो चुके हैं। अब जो गेम्स आउटडोर होते थे, अब वे इंडोर लगे हैं, होने जल्द ही उन्हें सुधारा जाएगा और कई अन्य सुविधाओं से युक्त मैदान नए बनाए जाएंगे। कक्षाएं शुरू करने के लिए अभी स्कूल के भवनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: 4 सालों में सबसे गर्म रहा सोमवार, आज बारिश के आसार; बढ़ सकती है ठंड