Haryana Roadways Bus Shortage: सीएम ड्यूटी में लगेंगी 100 बसें, यात्रियों को होगी भारी परेशानी
सोनीपत में गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम के लिए 100 बसें ड्यूटी पर रहेंगी। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रोडवेज को कम बसों के साथ व्यवस्था बनानी होगी। अधिकारी बसों के फेरे बढ़ाकर समस्या को कम करने का प्रयास करेंगे।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। नई अनाज मंडी में गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस पर रविवार को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में लोगों को लाने और ले जाने के लिए रोडवेज से 100 बसों की मांग की गई। ये बसें को विशेष ड्यूटी पर रहेंगी।
एक साथ बड़ी संख्या में बसों के जाने से यात्रियों को बसों की भारी कमी खलेगी। रोडवेज अधिकारियों को 108 बसों के सहारे व्यवस्था बनानी होगी। रोडवेज के अधिकारियों ने बसों के फेरे बढ़ाने का दावा किया है, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासनिक अधिकारियों ने रोडवेज से मांगी 100 बसें
जिले की नई अनाज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। विभिन्न जिलों से लोगों को लाने और कार्यक्रम के समापन के बाद वापस लेकर जाने की जिम्मेदारी रोडवेज की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने रोडवेज से 100 बसों की मांग की है।
इन बसों में 60 बसें सोनीपत से और 40 बसें गोहाना से शामिल हैं। कार्यक्रम में बसें जाने पर बस अड्डे से गोहाना, खरखौदा, गन्नौर, मुंडलाना, राई, मुरथल, कुंडली और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बसों की कमी के चलते यात्रियों को निजी वाहनों व प्राइवेट बसों पर निर्भर रहना होगा। समय पर बस उपलब्ध नहीं होने से यात्रियों को बस अड्डा पर बसों के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि जिस भी रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी, उस रूट पर बस रवाना की जाएगी। यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके, इसके लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
जिले में रोडवेज की स्थिति
जिले में कुल बसें
सोनीपत बस अड्डे में रोडवेज बसें
किलोमीटर योजना की बसें
गोहाना बस अड्डा में रोडवेज बसें
किलोमीटर योजना की बसें
ई-बसें
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रविवार को 100 बसे भेजी जाएंगी। बसों की कमी को पूरा करने के लिए मुख्य रूटों पर अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे और अधिक भीड़ वाले रूटों पर प्राथमिकता के आधार पर बसों का संचालन किया जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कर्मबीर गहलावत डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।