Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News: शव ठिकाने लगाने पहुंचे बाबा की खुली पोल, गाड़ी फंसने पर किसानों ने पुलिस को दी सूचना

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:44 AM (IST)

    हरियाणा के खरखौदा में एक बाबा शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी कार ड्रेन नंबर-8 के पास फंस गई। मदद मांगने पर किसानों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान नासिरपुर चौलका निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। आरोपी बाबा सतनारायण फरार है और पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एक बाबा कार में शव लेकर पहुंचा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, खरखौदा, जागरण। शनिवार रात ड्रेन नंबर-8 के पास एक बाबा कार में शव लेकर पहुंचा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था। मगर उसका भाग्‍य उसके साथ नहीं था। कच्चे रास्ते में कार फंस गई। इस मुश्किल से निकलने के लिए बाबा ने खेत में काम कर रहे किसानों से मदद मांगी। बस, फि‍र क्‍या था जरा सी चूक की वजह से सारी पोल खुल गई। फ‍िलहाल, पुल‍िस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी धक्का लगाने में मिला शव

    इस मामले में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, गांव आनंदपुर झरोठ में शनिवार रात ड्रेन नंबर-8 के पास एक बाबा कार लेकर आता है। उसकी कार में शव को छुपाकर रखा गया था। वह सूनसान जगह की तलाश कर रहा था जहां लाश को ठ‍िकाने लगाया जा सके।

    मगर होनी को कौन टाल सकता है। बाबा की कार कच्चे रास्ते में कार फंस गई। वह पूरा जोर लगाकर इस झमेले से न‍िकलना चाह रहा था लेक‍िन गाउ़ी थी क‍ि टस से मस होने का नाम नहीं ले रही थी। अंत में थक कर उसने दूसरों से मदद मांगने की सोची। इसी बीच उसकी नज़र वहां कुछ दूरी पर खड़े कुछ लोगों पर पड़ी।

    बाबा ने अपनी कार निकालने में मदद मांगी

    गांव आनंदपुर झरोठ निवासी विक्रम अपने साथियों के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बाबा ने अपनी कार निकालने में मदद मांगी। किसान जब कार को धक्का लगा रहे थे, तभी विक्रम का पैर पास ही पड़े शव से टकरा गया। शव देखकर सभी किसान हैरान रह गए। पहले तो उन्‍हें कुछ समझ नहीं आया। 

    किसानों ने पुलिस को दी सूचना

    शक गहराने पर किसानों ने बाबा से शव की पहचान पूछी, तो उसने अपना नाम सतनारायण निवासी खरखौदा बताया। इसके बाद विक्रम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उधर, बाबा के हाथ-पांव फूलने लगे। वह चाहकर भी वहां से भाग नहीं पा रहा था लेक‍िन मामले को बढ़ता देख वह वहां से सबकी नज़रों से बचता हुआ फरार हो गया। 

    मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई

    पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान गांव नासिरपुर चौलका निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है।

    आरोपी बाबा फरार, हत्या की आशंका

    पुलिस के अनुसार, आरोपी सतनारायण मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें : Crime Briefs: NDPS Act के दोषी को कोर्ट ने दी 18 महीने की जेल, गैंग्सटर को मिला कारावास

    comedy show banner
    comedy show banner