Crime News: शव ठिकाने लगाने पहुंचे बाबा की खुली पोल, गाड़ी फंसने पर किसानों ने पुलिस को दी सूचना
हरियाणा के खरखौदा में एक बाबा शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी कार ड्रेन नंबर-8 के पास फंस गई। मदद मांगने पर किसानों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान नासिरपुर चौलका निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। आरोपी बाबा सतनारायण फरार है और पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, खरखौदा, जागरण। शनिवार रात ड्रेन नंबर-8 के पास एक बाबा कार में शव लेकर पहुंचा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था। मगर उसका भाग्य उसके साथ नहीं था। कच्चे रास्ते में कार फंस गई। इस मुश्किल से निकलने के लिए बाबा ने खेत में काम कर रहे किसानों से मदद मांगी। बस, फिर क्या था जरा सी चूक की वजह से सारी पोल खुल गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
गाड़ी धक्का लगाने में मिला शव
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव आनंदपुर झरोठ में शनिवार रात ड्रेन नंबर-8 के पास एक बाबा कार लेकर आता है। उसकी कार में शव को छुपाकर रखा गया था। वह सूनसान जगह की तलाश कर रहा था जहां लाश को ठिकाने लगाया जा सके।
मगर होनी को कौन टाल सकता है। बाबा की कार कच्चे रास्ते में कार फंस गई। वह पूरा जोर लगाकर इस झमेले से निकलना चाह रहा था लेकिन गाउ़ी थी कि टस से मस होने का नाम नहीं ले रही थी। अंत में थक कर उसने दूसरों से मदद मांगने की सोची। इसी बीच उसकी नज़र वहां कुछ दूरी पर खड़े कुछ लोगों पर पड़ी।
बाबा ने अपनी कार निकालने में मदद मांगी
गांव आनंदपुर झरोठ निवासी विक्रम अपने साथियों के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बाबा ने अपनी कार निकालने में मदद मांगी। किसान जब कार को धक्का लगा रहे थे, तभी विक्रम का पैर पास ही पड़े शव से टकरा गया। शव देखकर सभी किसान हैरान रह गए। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया।
किसानों ने पुलिस को दी सूचना
शक गहराने पर किसानों ने बाबा से शव की पहचान पूछी, तो उसने अपना नाम सतनारायण निवासी खरखौदा बताया। इसके बाद विक्रम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उधर, बाबा के हाथ-पांव फूलने लगे। वह चाहकर भी वहां से भाग नहीं पा रहा था लेकिन मामले को बढ़ता देख वह वहां से सबकी नज़रों से बचता हुआ फरार हो गया।
मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान गांव नासिरपुर चौलका निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है।
आरोपी बाबा फरार, हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, आरोपी सतनारायण मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।