Haryana Roadways के Happy Card पर करें एक हजार KM तक मुफ्त सफर, इनको मिलेगा लाभ; ये है पूरा प्रोसेस
हरियाणा रोडवेज ने हैप्पी कार्ड योजना शुरू की है जिसके तहत एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लोग 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। फैमिली आईडी आधार कार्ड और आयु प्रमाण पत्र के साथ सीएससी सेंटर या ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। 50 रुपये शुल्क का भुगतान करके कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। यह योजना अंत्योदय परिवारों के लिए है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। रोडवेज की बसों में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में सफर करने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की है। इसके लिए पात्र की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
पात्र फैमिली आईडी, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र लेकर सीएससी सेंटर पर जाए या फिर https://ebooking.hrtransport.gov.inपर जाए और Apply Happy Card विकल्प पर क्लिक करें। फैमिली आइडी दर्ज करें और सबमिट करें।
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज कर सत्यापन करें। परिवार के सदस्य का चयन करें, जिसके लिए कार्ड बनवाना है। आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।50 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
वांछित डिपो का चयन करें जहां से आप कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं। इसके बाद कार्ड प्राप्त करें। कार्ड तैयार होने पर एसएमएस द्वारा सूचना मिलेगी। एसएमएस, आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र के साथ निर्धारित डिपो जाकर कार्ड प्राप्त करें।
यह योजना हरियाणा के अंत्योदय परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।