सोनीपत के लोगों के लिए अच्छी खबर, नवनियुक्त सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा- जिले में मेट्रो लाकर रहेंगे
सोनीपत के नवनियुक्त सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कुंडली और नाथूपुर गांव तक वे मेट्रो पहुंचा कर रहेंगे। ब्रह्मचारी गांव ताजपुर तिहाड़ खुर्द में रविवार को दिल्ली फायर सर्विसेज के कर्मचारी महावीर सिंह दहिया के रिटायरमेंट समारोह में भाग ले रहे थे। ब्रह्मचारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारी महावीर सिंह दहिया को उनके आगामी जीवन की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिले के नवनियुक्त सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कुंडली और नाथूपुर तक मेट्रो का प्रोजेक्ट बना हुआ है, लेकिन इससे आगे सोनीपत तक मेट्रो लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास पर शहरी विकास जितना ही ध्यान दिया जाएगा।
ब्रह्मचारी गांव ताजपुर तिहाड़ खुर्द में रविवार को दिल्ली फायर सर्विसेज के कर्मचारी महावीर सिंह दहिया के रिटायरमेंट समारोह में भाग ले रहे थे। ब्रह्मचारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारी महावीर सिंह दहिया को उनके आगामी जीवन की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
महावीर सिंह दहिया एसओ के पद से हुए रिटायर
महावीर सिंह दहिया दिल्ली फायर सर्विस में 35 साल नौकरी करने के बाद एसओ के पद से रिटायर हुए। इस दौरान इस मौके पर गांव के सरपंच सुमेर सिंह, अनिल कुमार, सोनू डागर, धर्मेंद्र डागर, राजकुमार दहिया, वजीर सिंह, बिजेंद्र, श्रीकृष्ण, नरेश, विरेन्द्र, नीरज, कुलदीप दहिया, रणबीर, जोगेंद्र, रविंद्र और कंवर मौजूद रहे।