Sonipat News: होमवर्क ना करने पर ऐसी सजा! पांचवीं की स्टूडेंट को क्लास में बुलवाया और लगवाया पोछा
गोहाना में एक निजी स्कूल की प्राचार्या पर पांचवीं कक्षा की बच्ची से होमवर्क न करने पर क्लास रूम में पोछा लगवाने का आरोप है। बच्ची को दूसरे बच्चों के सामने शेम-शेम बुलवाया गया। बच्ची की मां ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की है। महिला के अनुसार बुखार के कारण बेटी होमवर्क नहीं कर पाई थी। स्कूल प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

जागरण संवाददाता, गोहाना। क्षेत्र में एक निजी स्कूल की प्राचार्य पर पांचवीं कक्षा की बच्ची से क्लास रूम में पोछा लगवाने और धमकी देने का आरोप लगा है।
बच्ची को दूसरे बच्चों के सामने खड़ा करके शेम-शेम बुलवाया गया। बच्ची एक दिन होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी, जिस पर उसे सजा दी गई।
स्वजन के अनुसार उस दिन बच्ची को बुखार था। बच्ची की मां ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत दी। इसके साथ में सीएम व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी शिकायत भेजी।
महिला के अनुसार उसकी बेटी पांचवी कक्षा में एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह 29 अगस्त को उसकी बेटी बुखार होने के कारण होम वर्क नहीं कर पाई थी।
आरोप है कि होम वर्क न करने का पता चलने पर स्कूल प्राचार्य ने उसकी बेटी से क्लास रूम में पोछा लगवाया और अमानवीय व्यवहार करने की धमकी दी।
बच्ची को छोटे बच्चों के सामने कक्षा में ले जाकर शेम-शेम बुलाया। महिला के अनुसार उसकी बेटी अब स्कूल जाने से डरती है।
बच्ची को चिकित्सक को दिखाया गया तो कहा कि वह सदमे में और स्कूल बदलवाने की सलाह दी। स्कूल के निदेशक को शिकायत देने के बावजूद ठीक से कार्रवाई नहीं की गई।
शुक्रवार को उसने पुलिस और अधिकारियों को शिकायत दी। बरोदा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
शिक्षा विभाग की टीम भी उपायुक्त के निर्देश पर जांच करेगी। महिला ने उपायुक्त को भी शिकायत दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पांचवी से 10वीं पास इस तरह कई लोगों को बना रहे मूर्ख, गिरफ्तार होने पर बता दिए सारे सीक्रेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।