हरियाणा में पांच हजार की रिश्वत लेते हवलदार गिरफ्तार, ASI पर भी कार्रवाई
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गोहाना सदर थाने के हवलदार बलराम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बलराम एनडीपीएस मामले में चालान पेश करने के लिए रिश्वत मांग रहा था। क्राइम यूनिट गोहाना ने मादक पदार्थ तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसका चालान पेश करने के लिए हवलदार ने रिश्वत की मांग की थी।

जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल की टीम ने सदर थाना गोहाना के हवलदार बलराम को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने सीआइए स्टाफ गोहाना में एएसआइ विकास के कहने पर रिश्वत ली थी।
हवलदार व एएसआइ के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। मादक पदार्थ तस्करी के आरोपित का जल्द चालान पेश करने और उसके बाद उसकी जमानत होने की बात कहकर रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। हवलदार 20 हजार रुपये अपने जानकार के खाते में डलवा चुका था।
उत्तम नगर के रहने वाले विकास के भाई दीपक को सीआइए 1 गोहाना की टीम ने लगभग एक माह पहले मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दीपक अब जेल में बंद है। मामले की जांच सीआइए के एएसआइ विकास कुमार द्वारा की जा रही है।
विकास के दोस्त ने उससे कहा कि सदर थाना में हवलदार बलराम उसका जानकार है। वे दोनों हवलदार से मिले तो उसने कहा कि एएसआइ विकास कुमार उसका जानकार है और तुम्हारा काम करवा दूंगा।
इसके बाद एएसआइ ने उनको सीआइए स्टाफ गोहाना में मिलने बुलाया। उनको एएसआइ ने कहा कि तुम्हारे भाई का चालान न्यायालय में जल्द पेश कर देगा, जिसके बाद जमानत मिल जाएगी। इसकी एवज में 50 हजार रुपये मांगे गए लेकिन 25 हजार में सौदा तय हो गया।
उनको कहा गया कि हवलदार बलराम से मिल लेना। हवलदार ने गुरुग्राम के जानकार के खाते में 20 हजार रुपये डलवाए। हवलदार अब 5,000 रुपये की मांग कर रहा था।
इस पर युवक ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल में शिकायत दी। मंगलवार को वहां से निरीक्षक सुलतान की टीम गोहाना पहुंची। टीम ने हवलदार बलराम को थाना से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।