Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 13 करोड़ से चमकेगा गोहाना का हर वार्ड, पार्षदों ने सौंपी 69 कामों की सूची; अधिकारी करेंगे पूरा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:46 PM (IST)

    गोहाना नगर परिषद पार्षदों द्वारा दिए गए विकास कार्यों के प्रस्तावों पर लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रत्येक वार्ड से तीन-तीन कार्यों की सूची प्राप्त हुई है। सहकारिता मंत्री के निर्देशानुसार पार्षदों के सुझावों पर तैयार प्रस्ताव सदन में रखे जाएंगे जिसके बाद काम शुरू होगा। पार्षदों ने अधिकारियों पर कम विकास कार्य कराने की शिकायत की थी जिसके बाद मंत्री ने यह निर्देश दिया था।

    Hero Image
    नप पार्षदों ने दी 69 कामों की सूची, अधिकारियों ने तैयार किए प्रस्ताव

    जागरण संवाददाता, गोहाना। नगर पार्षदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर नगर परिषद (नप) शहर में विकास कार्य कराएगी। प्रत्येक वार्ड से नगर पार्षदों ने तीन-तीन कामों की सूची दी।

    नगर पार्षदों द्वारा कुल 69 कामों की सूची दी, जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार किए। पार्षदों द्वारा दिए गए कामों को पूरा कराने पर लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

    पार्षदों के सुझावों पर तैयार किए गए प्रस्तावों को नगर परिषद की सदन की बैठक में रखा जाएगा। सदन में प्रस्ताव पास होने पर उन पर काम होने का रास्ता साफ हो पाएगा।

    सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने एक माह पहले नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेने के साथ शहर के लोगों की शिकायतों पर सुनवाई की थी।

    पार्षदों ने अधिकारियों के खिलाफ की थी शिकायत

    तब कुछ पार्षदों ने सवाल उठाए थे कि अधिकारी उनके वार्डों में कम विकास कार्य करवा रहे हैं। तीन-चार पार्षदों ने मंत्री से कहा था कि वे जिन कामों के प्रस्ताव देते हैं उन पर समय पर काम नहीं होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहर के सभी पार्षदों से तीन-तीन काम कराने के लिए प्रस्ताव लिए जाएं और उनके अनुसार ही शहर में काम भी कराए जाएं।

    नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी भी स्पष्ट कर चुकी हैं नगर पार्षदों की तरफ से जो काम दिए जाएंगे उनको प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। शहर में कुल 23 वार्ड हैं।

    सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में काम कराने के लिए अधिकारियों को सूची दी। पार्षदों ने जो भी कार्य बनाए अधिकारियों द्वारा उन पर अनुमानित खर्च का पता लगाने के लिए सर्वे करवाकर प्रस्ताव तैयार कराए।

    पार्षदों के सुझाव पर काम हो सकें, इसके लिए इन प्रस्तावों को नगर परिषद की आगामी सदन की बैठक में रखा जाएगा।

    मेरे वार्ड के अंतर्गत सेक्टर सात आता है। सेक्टर में अधिकतर सड़कें टूटी हुई हैं। सेक्टर की सड़कों के निर्माण व मरम्मत कराने के अलावा गलियां पक्का कराने के प्रस्ताव दिए गए।

    -निपुण सहरावत, नगर पार्षद

    मेरे वार्ड में कुछ गलियां कच्ची हैं। कुछ गलियां बहुत पुरानी होने से जर्जर हो चुकी हैं। गलियों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव दिए गए हैं।

    -प्रदीप लठवाल, नगर पार्षद

    नगर पार्षदों ने जिन कार्यों की सूची दी गई थी उनके अनुसार सर्वे कराया गया। उसके बाद प्रस्ताव तैयार किए गए। पार्षदों की तरफ से जिन कार्यों की सूची आई उनके ही प्रस्ताव तैयार कराए गए।

    -राहुल मोर, एमई, नगर परिषद गोहाना