Gohana Crime: गांव घड़वाल में पत्नी की हत्या, बिना बताए किया अंतिम संस्कार
घड़वाल में पति ने पत्नी की हत्या की बिना स्वजन को बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों में मनमुटाव चल रहा था और वह दिल्ली में रह काम कर रही थी। चार ...और पढ़ें

गोहाना, जागरण संवाददाता : गांव घड़वाल में एक ग्रामीण ने पत्नी की हत्या कर दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पति और पत्नी में मनमुटाव चल रहा था और दिल्ली में रह कर सामाजिक कार्यों में लगी थी। चार जनवरी को वह चार साल की बेटी के साथ गांव आई थी। अगले दिन उसकी मौत होने की सूचना दी गई लेकिन स्वजन को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक संस्था के अध्यक्ष और पिता ने बेटी की हत्या कर शव खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया और उनकी शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।
पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
दिल्ली में भगत सिंह कालोनी न्यू उश्मानपुर में शिव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली सोनाली गोहाना के गांव घड़वाल के दिनेश से शादीशुदा था। वह सामाजिक कार्य करती थी और संस्था के कैशियर राहुल जैन जी मुंह बोली बहन थी। चार जनवरी को सोनाली ने दिल्ली में अपनी पड़ोसी पूजा को फोन करके बताया कि वह अपनी बेटी वंशी के साथ गांव घड़वाल चली गई है और ठीक है। छह जनवरी को दिनेश ने फोन करके बताया कि सोनाली मर गई है। दिनेश दिल्ली में सोनाली के घर से कुछ दस्तावेज लेकर गया। सोनाली और उसके पति में झगड़ा रहता था।
हत्या कर किये सबूत मिटाने की कोशिश
दिनेश के खिलाफ दिल्ली नंद नगरी महिला अपराध शाखा में मामला दर्ज है। दिनेश अपनी पत्नी को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। मुकेश कुमार ने शक जताया कि दिनेश ने पत्नी की हत्या करके सबूत मिटाने को अंतिम संस्कार किया। उधर रोहतक में रहने वाले सोलानी के पिता रामनिवास ने भी पुलिस को शिकायत दी। रामनिवास ने बेटी अपने भाई रामकुमार को गोद दिया था। रामकुमार दिल्ली उश्मानपुर में रहते हैं। उन्होंने की सोनाली की शादी की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।