Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: गोहाना की तीन कॉलोनियां हुई नियमित, मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:32 PM (IST)

    राज्य सरकार ने गोहाना में एकता कॉलोनी देवीपुरा कॉलोनी एक्सटेंशन और आदर्श नगर एक्सटेंशन-1 को नियमित किया है। इससे इन कॉलोनियों में बिजली पेयजल और सीवर ...और पढ़ें

    Hero Image
    रजनी विरमानी, अध्यक्ष, नगर परिषद गोहाना। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना। राज्य सरकार ने नगर परिषद गोहाना के क्षेत्र में तीन अनियमित कॉलोनियों को नियमित किया है। ये कॉलोनियां एकता कॉलोनी, देवीपुरा कॉलोनी एक्सटेंशन और आदर्श नगर एक्सटेंशन-1 हैं। अब यहां पर बिजली, पेजयल व सीवर व्यवस्था पर काम हो सकेगा। गलियों व मुख्य रास्तों को पक्का करवाया जा सकेगा। तीनों कॉलोनियों के लोगों को अब बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोहाना में पहले 35 कॉलोनियां अनियमित थी। नगर परिषद द्वारा इन कॉलोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव मुख्यालय भेजे जा चुके हैं। राज्य सरकार के शहरी स्थानीय विभाग ने डेढ़ साल पहले पांच कॉलोनियों को नियमित किया था।

    गलियों को करवाया जा सकेगा पक्का

    अब तीन ओर कॉलोनियों को नियमित किया गया है। सरकार के नियम के अनुसार अनियमित कॉलोनियों में गलियों को पक्का करने, सामुदायिक भवन, पार्क बनाने या स्ट्रीट लाइटें लगाने पर बजट खर्च नहीं किया जा सकता है। अनियमित कॉलोनियों में सीवर व पेयजल की सुविधा पर भी काम नहीं होता है। यहां पर बिजली लाइनों की भी कमी रहती है।

    एकता कॉलोनी, देवीपुरा कॉलोनी एक्सटेंशन और आदर्श नगर एक्सटेंशन-1 नियमित होने से यहां पर नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली निगम काम करवा सकते हैं। निकट भविष्य में यहां पर तीनों विभागों द्वारा काम शुरू कराया जाएगा, जिसके बाद इन लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी।

    नगर परिषद की बढ़ेगी आय 

    तीन कॉलोनियां नियमित होने से नगर परिषद (नप) की आय भी बढ़ेगी। अब इन कॉलोनियों में लोग प्लाटों में मकान बना सकेंगे। इसके लिए लोगों को नक्शा पास करवाने के साथ विकास शुल्क जमा करवाना होगा। इससे नगर परिषद आय में इजाफा होगा।

    डेढ़ साल पहले नियमित हुई थी पांच कॉलोनियां

    दिसंबर 2023 में सरकार ने गोहाना की मीनाक्षी कॉलोनी, आर्य नगर एक्सटेंशन, श्रीराम शरणम, गोवर्धन और ज्योतिबा फुले कॉलोनी को नियमित किया था। नगर परिषद द्वारा इन कॉलोनियों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं करवाने के लिए काम शुरू कराए जा चुके हैं।

    नगर परिषद द्वारा इन कॉलोनियों में गलियों को पक्का करवाने व निकासी की सुविधा कराने के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए थे। यहां पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू कराया जा चुका है। जनस्वास्थ्य विभाग पेयजल की लाइनें भी बिछा रहा है।

    राज्य सरकार ने जिन तीन कॉलोनियों को नियमित किया है उनमें रहने वाले लोगों को जल्द बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सदन की बैठक बुलाकर यहां विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव पास कराए जाएंगे। नई नियमित कॉलोनियों में विकास कराने को प्राथमिकता दी जाएगी।

    - रजनी विरमानी, अध्यक्ष, नगर परिषद गोहाना