Sonipat News: गन्नौर में 11 करोड़ से सुधरेंगी 26 किमी सड़कें, लोगों को सफर होगा आसान
गन्नौर क्षेत्र में नाबार्ड योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक की लागत से 26 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और जुलाई से काम शुरू हो जाएगा। शहजादपुर से भिगान और गन्नौर-शाहपुर रोड से खानपुर तक की सड़कें सुधारी जाएंगी। तेवड़ी से बजाना कलां तक नई सड़क बनेगी।

संवाद सहयोगी, गन्नौर। नाबार्ड योजना के तहत गन्नौर हलके में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 26 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण होगा। विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जुलाई से काम शुरू हो जाएगा।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि विधानसभा में क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दे लगातार उठाए गए। सरकार के सहयोग से कामों को गति मिली है। विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की हालत खराब है। अब इन सड़कों का सुधार होगा।
इन गांवों की सड़कें भी होंगी चकाचक
शहजादपुर से भिगान वाया कामी तक 7.35 किलोमीटर लंबी सड़क पर 434.18 लाख रुपये खर्च होंगे। गन्नौर-शाहपुर रोड से खानपुर वाया सैय्याखेड़ा, कैलाना, दुभेटा और कासंडी गांव को जोड़ने वाली 16.15 किलोमीटर लंबी सड़क पर 562.31 लाख रुपये की लागत आएगी।
तेवड़ी से बजाना कलां गांव तक 2.25 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनेगी, जिस पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। टेंडर होने के बाद काम शुरू होगा। कादियान ने कहा कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों और राहगीरों को राहत मिलेगी।
विधायक ने कहा कि उनकी कोशिश है कि हर गांव और गली मुख्य सड़कों से जोड़ी जाएं। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल चहल ने बताया कि बजाना कलां गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सभी कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।