Sonipat News: प्रदूषण विभाग का फैक्ट्री के गोदाम में छापा, अवैध रूप से रखे 600 किलो बम-पटाखे बरामद
गन्नौर में प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री के गोदाम से 600 किलो अवैध पटाखे जब्त किए। वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता निर्मल कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है और उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

संवाद सहयोगी, गन्नौर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने क्षेत्र में बम-पटाखों पर बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने सनपेड़ा रोड पर एक फैक्ट्री के गोदाम में छापेमारी कर 600 किलो अवैध रूप से रखे बम-पटाखे बरामद किए।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता एवं क्षेत्रीय अधिकारी निर्मल कुमार के नेतृत्व में की गई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पटाखों की बिक्री व प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।
विभाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यापारी, संस्था या व्यक्ति को पटाखों के भंडारण, बिक्री और प्रयोग की अनुमति नहीं है। यदि कोई आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान पटाखों की मांग बढ़ने पर कई लोग चोरी-छिपे बिक्री का प्रयास करते हैं, मगर अब किसी भी स्तर पर ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जब्त पटाखों को सील कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और संबंधित विभाग को नष्ट करने के लिए लिखा है। निर्मल कुमार ने चेतावनी दी कि छापेमारी लगातार जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।