Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली-NCR के इस रेलवे स्टेशन पर कम दाम में मिलेगा लजीज खाना

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 16 May 2025 04:19 PM (IST)

    सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। स्टेशन पर ही फूड प्लाजा खुलने से उन्हें स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। निर्माणाधीन भवन में यह सुविधा शुरू की जाएगी। रेलवे का वाणिज्यिक विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि तीन महीने में यात्रियों को यह सुविधा मिल जाएगी जिससे उन्हें स्टेशन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

    Hero Image
    सोनीपत रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा पुनर्निर्माण। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों को अब खानपान के सामान के लिए स्टेशन से बाहर दौड़ नहीं लगानी होगी। यात्रियों को स्टेशन पर ही लजीज व्यंजन मिल सकेंगे।

    इसके लिए रेलवे निर्माणाधीन भवन में फूड प्लाजा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए रेलवे के वाणिज्यिक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि तीन माह में यात्रियों को फूड प्लाजा की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत 29 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पर पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण का अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है। स्टेशन पर रोजाना करीब 40 हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं।

    ट्रेनों के देरी से चलने की स्थिति में यात्रियों का स्टेशन पर ही बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। सोनीपत स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों के यात्री भी स्टेशन पर खाद्य सामग्री के स्टॉल तलाशते रहते हैं। ऐसे में उन्हें खानपान का सामान लेने के लिए स्टेशन से बाहर तक की दौड़ लगानी पड़ती है। यात्रियों की इस समस्या का समाधान करने के लिए निर्माणाधीन भवन के साथ ही फूूड प्लाजा के लिए चार दुकानें बनाई गई हैं।

    करीब चार वर्ष के लिए ठेके पर दी जाएंगी दुकानें

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर चल रहे रहे प्रथम चरण का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। भवन निर्माण का कार्य पूरा हाेते ही फूड प्लाजा के लिए टेंडर लगाया जाएगा। स्टेशन पर बनाई गई चारों दुकानों को करीब चार वर्ष के लिए ठेके पर दिया जाएगा। फूड प्लाजा शुरू होने से यात्रियों को स्टेशन पर ही खाद्य सामग्री मिल सकेगी।

    सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। यात्रियों को खानपान की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यहां फूड प्लाजा शुरू किया जाएगा, जिसके लिए चार दुकानें बनाई गई हैं।

    हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे