Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonipat Fire News: जूतों के गोदाम में लगी आग, जिम में कसरत करता युवक बाल-बाल बचा; मची अफरा-तफरी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:24 PM (IST)

    सोनीपत के मॉडल टाउन में सुजान सिंह पार्क के पास एक जूते के गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे में आग पर काबू पाया। गोदाम रिहायशी इलाके में होने से दहशत फैल गई थी गोदाम में रखा काफी माल जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    Hero Image
    जूतों के गोदाम में लगी आग, जिम में कसरत करते युवक बचे।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर के मॉडल टाउन में सुजान सिंह पार्क के पास स्थित जूतों के गोदाम में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग, प्रशासन व पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम की ऊपरी मंजिल पर जिम में कसरत कर युवा धुंआ उठने पर सकुशल नीचे आ गए।

    रिहायशी क्षेत्र में जूतों का गोदाम बनाया गया

    सुजान सिंह पार्क के पास रिहायशी क्षेत्र में जूतों का गोदाम बनाया गया है। इसकी पहली मंजिल पर एफबीएस के नाम से जिम हैं। जिस समय जूतों के गोदाम में आग लगी, उस समय युवा जिम कर रहे थे। गोदाम से धुआं निकलता देख सभी लोग आनन-फानन में दौड़कर नीचे उतरे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

    इस बीच दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। आग लगने से गोदाम में रखा काफी माल जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

    बनी रही दहशत

    माडल टाउन में रिहायशी क्षेत्र में जूतों का गोदाम बनाया गया है। आग लगने पर गोदाम से घना काला धुआं निकलता देख क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंच बचाव कार्य शुरू कर दिया था।