Festival Special Train: मऊ से अंबाला तक दौड़ेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, सोनीपत सहित 16 स्टेशनों पर होगा ठहराव
Festival Special Trains उत्तर रेलवे ने दशहरा और दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी जिससे उत्तर प्रदेश दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों को त्योहारों पर घर जाने में आसानी होगी। ट्रेन सोनीपत सहित 16 स्टेशनों पर रुकेगी।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। Festival Special Trains : दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने विशेष कदम उठाया है। रेलवे ने मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट तक त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दो अक्टूबर से 28 नवंबर तक कुल 18 फेरे लगाएगी। स्पेशल ट्रेन के संचालन से अप्रवासियों को त्योहार पर घर लौटने में आसानी रहेगी।
इस ट्रेन के परिचालन से उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा के यात्रियों को घर लौटने में राहत मिलेगी। ट्रेन संख्या 05301 प्रत्येक वीरवार मऊ जंक्शन से सुबह 4:00 बजे अपना सफर शुरू करेगी और रात 12:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05302 प्रत्येक शुक्रवार अंबाला कैंट से रात 1:40 बजे रवाना होकर रात 10:00 बजे मऊ पहुंचेगी।
किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?
एसी, स्लीपर और सामान्य डिब्बों वाली इस ट्रेन का सोनीपत सहित 16 मुख्य स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव होगा। स्पेशल ट्रेन मऊ से चलकर बेल्थारा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत और पानीपत होते हुए अंबाला पहुंचेगी।
अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में आमतौर पर ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है, वहीं इस विशेष ट्रेन के संचालन से यात्रियों को न सिर्फ लंबी दूरी की यात्रा में आसानी होगी बल्कि दिल्ली-अंबाला मार्ग के दैनिक यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए मऊ-अंबाला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है।
-हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।