Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली घी सप्‍लाई करने वाला फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, रिमांड पर पुलिस करेगी पूछताछ

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    सोनीपत के गोहाना में पुलिस ने नकली घी सप्लाई करने के आरोप में फैक्ट्री मालिक अमित को गिरफ्तार किया। वह पिल्लूखेड़ा में फैक्ट्री चलाता था। उसे न्यायालय के आदेश पर दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि वह नकली घी कहां-कहां बेचता था। पुलिस ने घी से भरे एक ऑटो को जब्त किया था जिसके बाद अमित की गिरफ्तारी हुई।

    Hero Image
    नकली घी की सप्लाई में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत शहर में थाना गोहाना की पुलिस ने त्योहारी सीजन में भारी मात्रा में नकली घी की सप्लाई करने के मामले में फैक्ट्री मालिक जींद में शिव कॉलोनी के अमित को गिरफ्तार किया। वह पिल्लू खेड़ा में फैक्ट्री चलाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय के आदेश पर उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ करेगी वह कहां-कहां पर नकली घी बेचता था।

    रविवार रात को शहर थाना गोहाना की पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के निकट एक आटो को रुकवाकर जांच की थी। आटो में विभिन्न मार्का की नकली घी की 28 पेटियां मिली थी। पुलिस ने आटो में घी लेकर जा रहे जींद में गांव बीबीपुर के जसबीर को गिरफ्तार किया था।

    वहीं, उसने पूछताछ में बताया था कि वह पिल्लूखेड़ा में फैक्ट्री से घी लेकर आया था और गोहाना में सप्लाई करना था। पुलिस ने इसी मामले में फैक्ट्री के मालिक अमित को गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ें- विदेश में बैठे बड़े गैंगस्टरों के इशारों पर वारदात कर रहे सोनीपत के चुवा, चौंका देगी ये रिपोर्ट

    थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायालय के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उसने जसबीर को अच्छा कमीशन का लालच देकर घी की सप्लाई करने के लिए तैयार किया था। फैक्ट्री मालिक से पता लगाया जाएगा कि वह कहां-कहां पर घी की सप्लाई करवाता था।